नईदुनिया, नरसिंहपुर (Narsinghpur News)। सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में व्यापक अनियमितता की जांच के बाद आखिरकार सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक पर प्रशासनिक चाबुक चल गया।
अमानक मूंग खरीदी और 17 किसानों के भुगतान के एवज में प्रबंधक से कुल 48 लाख रुपये जिला प्रशासन ने जमा कराए हैं। वहीं समिति के प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है।
खरीदी के दौरान लिंगा स्थित नायक वेयरहाउस में व्यापक अनियमितता की शिकायतें हुईं थीं। जिसके बाद कलेक्टर शीतला पटले ने जांच टीम का गठन किया था।
एमपीसीडब्लयूसी के जिला प्रबंधक ने जांच की, तो शिकायतों की पुष्टि हुई। उन्होंने इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी। पांच सदस्यीय जांच दल में कृषि, एमपीसीडब्ल्यूसी, विपणन और सहाकरिता से जुड़े अधिकारी शामिल थे।
टीम ने जब वेयरहाउस में पहुंचकर जांच की, तो उसे करीब 13 स्टैक संदिग्ध नजर आए। इनकी सैंपलिंग करने के बाद उपज को जांच के लिए भेजा गया। इसी बीच समिति सदस्यों की एक गलती ने जिला प्रशासन के कान खड़े कर दिए।
हुआ यूं कि सेवा सहकारी समिति हिरणपुर के कर्ता.धर्ता उप संचालक कृषि के कार्यालय में पहुंच गए। यहां उन्होंने 17 किसानों के बिल डिलीट करने का आवेदन दे दिया था।
बताया, कि ये किसान उपज बेचने नहीं आए हैं। मामले को संदिग्ध मानकर उच्चाधिकारियों ने जांच दल से इस मामले की भी जांच करने कहा।
दल ने मौका मुआयना के दौरान स्टेकों की गिनती कराई गई तो इसमें 584 क्विंटल मूंग कम पाई गई। यद्यपि दो सौ क्विंटल मूंग गोदाम के बाहर पड़ी थी। इस तरह जितने बिल जेनरेट हुए थे। उनके हिसाब से कुल 384 क्विंटल मूंग कम पाया जाना प्रमाणित हुआ।
कुछ समय बाद जांच दल ने पांच स्टेकों को पास कर दिया लेकिन शेष 8 स्टेकों में अमानक मूंग खरीदी की रिपोर्ट जिला प्रशासन को दे दी। जांच दल की रिपोर्ट के बाद मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ ने हिरणपुर सोसायटी प्रबंधक के नाम पत्र लिखकर अमानक मूंग के आठ स्टेकों को साफ करने के निर्देश दिए थे।
समिति ने कोई रुचि नहीं दिखाई। 31 अगस्त को फिर को पत्र जारी किया गया, लेकिन इसका भी असर नहीं हुआ। 17 किसानों का मामला निबटने के बाद डिप्टी कलेक्टर महेंद्र पटेल की निगरानी में आखिरकार नायक वेयरहाउस में अमानक स्टेकों में रखी मूंग की सफाई का काम बीती सितंबर माह में कराया गया।
करीब एक सप्ताह तक चली सफाई में भारी कचरा, मिट्टी, चना आदि की मिलावट पाई गई। वजन कराने पर इनका वजन ही 186 क्विंटल निकला। इतने ही वजन की मूंग के एवज में समिति प्रबंधक को नोटिस देकर पिछले दिनों 15 लाख 98 हजार रुपए जमा कराए गए थे। वही पूरे प्रकरण में नायक वेयरहाउस को भी ब्लैकलिस्टेड किया जा सकता है।