मुरैना(नईदुनिया प्रतिनिधि)। शनि अमावस्या पर लगने वाले मेले पर बना हुआ संशय सोमवार को खत्म हो गया। इस शनि अमावस्या पर ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर पर न तो मेला लगेगा, नहीं भण्डारों का आयोजन किया जाएगा। यह फैसला सोमवार को हुई जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया।
गौरतलब है, कि शनि अमावस्या 10 जुलाई को है। हर शनि अमावस्या पर बानमोर के ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में तीन से चार लाख श्रद्धालु आते हैं। जिला प्रशासन मेले की तैयारियों में जुटा हुआ था। बीते रोज शनि मंदिर पर हुई बैठक में कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने कहा था कि मंदिर के आयोजन को लेकर 30 जून को फैसला होगा, लेकिन विभागीय अधिकारी अपने-अपने हिस्से की बिजली, पानी, सड़क आदि की जिम्मेदारी 5 जुलाई तक पूरी कर लें। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक 30 जून को होनी थी, जो दो दिन पहले सोमवार को बुला ली गई। क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ऑनलाइन इस बैठक में शरीक हुए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नागपुर में अचानक हालात बिगड़ गए हैं। तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। दूसरी लहर को बड़ी मुश्किलों से हराया है। फिलहाल ऐसा कोई काम न करें, जिससे संक्रमण फिर लौटे। केंद्रीय मंत्री ने शनि मंदिर पर मेले व भण्डारों के आयोजन पर रोक लगाने कहा। इस पर कलेक्टर, एसपी व अन्य जनप्रतिनिधि पर राजी हुए। इस शनि अमावस्या पर मेले का आयोजन नहीं होगा, लेकिन कलेक्टर ने पीएचई, बिजली, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह मंदिर की सड़क, बिजली व पानी की व्यवस्था को दुरुस्त रखें। कलेक्टर कार्तिकेयन ने कहा, कि कोरोना का खतरा न बढ़े इसलिए लोग घरों पर रहकर की पूजा-अर्चना करें। बैठक में जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, मुरैना विधायक राकेश मावई, एसपी ललित शाक्यवार, जिपं सीईओ रोशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन आदि मौजूद थे।
विधायक गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करें
बैठक में केंद्रीय मंत्री तोमर ने ग्रामीण इलाकों के कोरोना वैक्सीन के प्रति उदासीनता पर चिंता जताई। उन्होंने जिले के हर विधायक से कहा, कि विधायक इस समय पर अपने क्षेत्र के कौने-कौने में जाएं। गांव-गांव जाकर लोगों को समझाएं कि वैक्सीन से किसी भी तरह का नुकसान नहीं है। तोमर ने कहा कि विधायक के इन प्रयासों का अच्छा असर वैक्सीनेशन अभियान पर पड़ेगा। बैठक में बताया कि, जिले में 14 लाख 87 हजार 572 लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना है, जिसमें अभी तक 3 लाख 56 हजार 639 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अभी तक 90 हजार 384 लोंगों का वैक्सीनेशन किया गया है।