फोटो 46ए- गिरफ्तारी देते कांग्रेसी।
मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुरैना आगमन पर कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी। जिसका पता पुलिस को चल गया था। पुलिस ने सुबह से ही कुछ नेताओं को थाने में बैठा लिया और कुछ की निगरानी शुरू कर दी। इसके बाद भी कांग्रेसी काले झंडे दिखाने के लिए प्रयास करते रहे। दो जगहों पर कांग्रेसियों को झंडे दिखाने से पहले पकड़ लिया गया, लेकिन कुछ लोग सभा स्थल पर झंडे लेकर जाने में कामयाब हो गए। इन्हें झंडे दिखाते हुए पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस नेता व पूर्व नपा अध्यक्ष प्रबलप्रताप मावई को उनके घर पहुंचकर थाने चलने को कहा। पुलिस ने उन्हें तर्क दिया कि शांति बनाए रखने के लिए श्री मावई को थाने चलना होगा। इसके बाद भी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश मावई और कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी दिनेश गुर्जर अपने करीब 50 समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए कमिश्नर कार्यालय की तरफ बढ़ने लगे। सभी के हाथ में काले झंडे थे और सभी को मेला मैदान के पास पकड़ लिया। इसी तरह कांग्रेस नेता रामलखन डंडौतिया, अशोक सिकरवार, वीरप्रताप सिकरवार, रतीराम कुशवाह सहित आधा सैकड़ा कांग्रेसियों को न्यू हाउसिंग बोर्ड गेट से पकड़ा गया।
भूपेंद्र सिकरवार व 10 समर्थकों को सभा स्थल से पकड़ा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिकरवार किसी तरह अपने 10 समर्थकों के साथ जेब में झंडा लेकर सभा स्थल पर आगे की लाइन तक पहुंच गए। जैसे ही सिंधिया माइक पर पहुंचे ठीक वैसे ही श्री सिकरवार और उनके समर्थकों ने झंडे दिखाने शुरू कर दिए। इसी दौरान पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और थाने भेज दिया। सभी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
काले झण्डे दिखाने आए 425 कांग्रेसी किए गिरफ्तार
कैलारस में भाजपा के दिग्गजों के आने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाने पहुंचे। सैकड़ों कांग्रेसी हाथों में झंडे लेकर चौड़ा खरंजा से रैली के रूप में नारेबाजी करते आ रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें रोक लिया और गिरफ्तार किया। जौरा के ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, लक्ष्मीनारायण दुबे, राजकुमार सिकरवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। यहां 425 कांग्रेसियों की गिरफ्तारी की गई।