नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना । मुरैना में पत्थर व रेत माफिया इतना दुस्साहसी है, कि उन्हें न तो पुलिस का डर है, न ही किसी कार्रवाई का खौफ। गुरुवार को ऐसा ही हुआ, जब पत्थर के अवैध ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने का प्रयास कर रहे सिविल लाइन थाना टीआइ रामबाबू यादव को माफिया ने कुचलने का प्रयास किया। घटनाक्रम जिला मुख्यालय पर एसपी आफिस के ठीक सामने विक्रम नगर में हुआ। घायल हालत में टीआइ को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।
गौरतलब है, कि मुरैना में कलेक्ट्रेट के ठीक सामने, जिला पंचायत की रोड पर अवैध पत्थर की मंडी लगती है। गुरुवार की दोपहर सवा दो बजे पत्थरों से भरे अवैध ट्रैक्टर-ट्रालियों के जमावड़े के कारण जिला पंचायत सीईओ डा. इच्छित गढ़पाले के वाहन को भी रास्ता नहीं मिला।
गढ़पाले ने खनिज अधिकारी व पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहा। दोपहर पौने तीन बजे सिविल लाइन टीआइ के साथ सात पुलिसकर्मी एवं खनिज विभाग के दो कर्मचारी कार्रवाई करने पहुंचे। पुलिस टीम को देख भगदड़ मची और छह-सात ट्रैक्टर-ट्राली का झुंड हाईवे पर कलेक्ट्रेट के सामने से एसपी आफिस की तरफ भागने लगा।
कुछ ट्रैक्टर-ट्राली एसपी आफिस के सामने से विक्रम नगर की हनुमान मंदिर वाली गली में घुस गए। इसी दौरान प्रधान आरक्षक दिनेश यादव एक ट्रैक्टर पर चढ़ गए। पत्थर माफिया प्रधान आरक्षक के साथ ट्रैक्टर को भगाकर ले जाने लगा। यह देख टीआइ रामबाबू यादव ने अपनी गाड़ी ट्रैक्टर-ट्राली के आगे लगाई।
जैसे ही ट्रैक्टर रुका तो प्रधान आरक्षक कूद गया, लेकिन टीआइ यादव ट्रैक्टर पर चढ़ गए और ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ने लगे। ड्राइवर ने ट्रैक्टर को भगाने का प्रयास किया और सीमेंट से बने बिजली के खंबे में टक्कर मारी। इसके बाद ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा दी, टीआइ ने स्टेयरिंग पकड़कर ट्रैक्टर को रोकना चाहा तो ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और नीम के पेड़ से टकरा गया।
झटका लगने से टीआइ गिर गए, इसके बाद पत्थर माफिया ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान टीआइ उठकर दूसरे पेड़ के पीछे हो गए। माफिया ट्रैक्टर-ट्राली को वहीं छोड़कर भाग गया। हादसे में टीआइ की कमर, नाक व चेहरे पर चोटें आई हैं।