नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। जमीन का विवाद मुरैना में एक बार फिर से खूनी संघर्ष में बदल गया। हिस्सा बांट में एक बीघा जमीन को लेकर हुए इस विवाद में बड़े भाई के परिवार ने छोटे भाई के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में छोटे भाई की पत्नी, बेटी व बेटा घायल हुए है।
यह वारदात बुधवार की दोपहर तीन बजे माता बसैया थाना क्षेत्र की दतहरा पंचायत के चंदूपुरा गांव में तब हुई जब परिवार खेतों पर गया था, इसी बीच बड़े भाई व परिवार के लोगों ने फायरिंग कर दी। घायल मां बेटी को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक चंदूपुरा गांव निवासी गिर्राज गुर्जर व उसके बड़े भाई रुस्तम गुर्जर के बीच हिस्सा बांट में एक बीघा जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही है। बुधवार की दोपहर तीन बजे गिर्राज, उसकी पत्नी सरबती उम्र 50 साल, बेटी पूनम उर्फ पूजा 20 साल व बेटा जितेंद्र गुर्जर खेत पर गए थे।
इस एक बीघा खेत को लेकर रुस्तम से विवाद चला आ रहा था। इसी बीच गिर्राज उसके परिवार के लोगों को खेत पर जाता देख रुस्तम व उसके बेटे हथियारों से लैस होकर पहुंच गए। जहां उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक गोली सरबती की बाजू में जाकर लगी, वहीं एक गोली बेटी पूजा की जांघ में जा धंसी।
वहीं बेटा जितेंद्र को भी छूकर निकल गई। इसके बाद गिर्राज पत्नी व बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर किया गया, वहीं जितेंद्र माताबसैया थाने पहुंचा था, जहां आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा रही है।
जमीनों के विवाद इतने ज्यादा बढ़ जाते हैंजो खूनी संघर्ष का रूप ले लेते है। एक सप्ताह पहले अंबाह के गीलापुरा में भी सरकारी 11 विस्वा जमीन को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। यह गोलीबारी भी एक ही परिवार के सदस्यों के बीच हुई।
जिसमें एक पक्ष के चाचा भतीजे की मौत हो गई, वहीं दूसरे पक्ष के बुजुर्ग की गोली लगने से मौत हो गई। इसी तरह खेतों पर लगातार इस तरह की वारदातें सामने आ रही है। जिसमें जमीनी विवादों पर दो गुट आमने सामने आ रहे हैं। चंदूपुरा गांव में हुई फायरिंग एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना है।