मुरैना। मुड़ियाखेड़ा के पास बायपास पर रहने वाले दूध व्यवसायी के घर में सोमवार सुबह एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर में रखे 29 लाख नगद, 17 तोले सोने के जेवरात व सामान जल गया। आग से करीब 50 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। हालांकि आग लगने पर फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन जब तक फायरब्रिगेड पहुंचती, तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था।
घटनाक्रम के मुताबिक मुड़ियाखेड़ा के पास अंबाह बायपास पर रहने वाले दूध कारोबारी व चिलर संचालक सिरमिती निवासी अशोक उर्फ पप्पू शर्मा के घर में सुबह करीब साढ़े दस बजे एसी मे शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे कमरों लगे फर्नीचर में आग लग गई।
आग इतनी तेजी से बढ़ी की परिवार के लोग आग को बुझा नहीं पाए। उन्होंने फायरब्रिगेड को फोन भी किया। लेकिन फायरब्रिगेड जब तक पहुंचती तब तक घर के दो कमरे जल कर राख हो चुके थे।
इन्हीं कमरों में रखे थे 29 लाख व सोने चांदी के जेवरात
घर के जिन कमरों में एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। उसमें दूध का भुगतान करने के लिए अशोक शर्मा ने 29 लाख की रकम कवर्ड में रखी हुई थी। साथ ही घर का पूरा सोना भी इन्हीं कमरों में था। आग से 29 लाख नगद जलकर राख हो गए। साथ ही सोने चांदी के जेवरात भी आग की वजह से पिघल गए। मौके पर पांच सौ व दो हजार के नोटों की जली हुई गड्डियां दिखाई दी।
बड़ा झटका लगा है अशोक शर्मा को
बताया जाता है कि अशोक शर्मा सिरमिती से मुरैना दूध देने आते थे। लगातार मेहनत करके उन्होंने स्वयं का चिलर सेंटर खोला और उसे चला रहे थे। जहां से वे दूध बाहर भेजा करते थे। अशोक शर्मा ने बताया कि जो रकम घर में रखी थी, उससे उन लोगों को भुगतान होना था, जिनसे उन्होंने चिलर सेंटर के लिए दूध खरीदा था। ऐसे में अब उन्हें भुगतान करने में काफी मुश्किल हो जाएगी।
इसलिए भड़की आग
जिन दो कमरों में आग लगी है, उन कमरों को अशोक शर्मा ने अपना ऑफिस बना रखा था। इसलिए दोनों ही कमरों को वेल फर्निशड किया गया था। अधिकर सागोन की लकड़ी फर्नीचर में लगी हुई थी। एसी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद फर्नीचर की लकड़ी ने आग पकड़ ली। लकड़ी सूखी हुई थी। इसलिए तुरंत ही आग भड़क गई।