नईदुनिया न्यूज, मुरैना-सबलगढ़। सबलगढ़ थाना क्षेत्र के पीपल वाली चौकी के पास एमएस रोड पर शनिवार को दो बाइकों के बीच भीषण भिड़ंत हुई। जिसमें तीन बाइक सवारों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सबलगढ़ ले जाया गया, जहां से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कुतघान गांव निवासी संतोष पुत्र चतुरी जाटव उम्र 28 साल रतनपुर गांव के विशु पुत्र गुपली जाटव उम्र 65 साल व नरोत्तम पुत्र भगरी जाटव उम्र 54 साल को बाइक से लेकर कुतघान से रतनपुर के लिए निकला था। विशु जाटव झाड फूंक का काम करता है, जो कुतघान गांव आया था। जब बाइक पीपल वाली चौकी के पास एमएस रोड से होकर गुजर रही थी, इसी बीच सामने से दूसरी बाइक पर सचिन पुत्र रामलखन जाटव उम्र 24 साल व अंकेश पुत्र रमेश जाटव उम्र 22 साल निवासी गुर्जा आ रहे थे।
इसी बीच दोनों की बाइकों में आमने सामने की भीषण भिड़ंत हुई। इस हादसे में संतोष जाटव, विशु जाटव व सचिन जाटव की मौत हो गई। वहीं अंकेश जाटव व नरोत्तम जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने सभी को सिविल अस्पताल सबलगढ़ पहुंचाया। जहां दोनों घायलों की भी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
नूराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 44, जडेरुआ मोड के पास कार व मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार महटौली गांव निवासी रामसनेही गुर्जर उम्र 38 साल और मुल्लोदेवी उम्र 55 वर्ष बाइक से मुरैना से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों बाइक सवार घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने नूराबाद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सुमावली थाना क्षेत्र के टिकटौली के पास बाइक से जा रहे डंगरियापुरा निवासी शब्दा कुशवाह उम्र 45 साल गत नौ नवंबर को सड़क हादसे में घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की। जिसमें पता चला कि शब्दा की बाइक को दूसरी बाइक क्रमांक एमपी 07 जेडएफ 4599 के चालक ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित बाइक चालक के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया है।