Mhow News: जंगल कैंप के लिए गए थे सैन्य अधिकारी, लौटे तो मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच गायब
मध्य प्रदेश के महू में एक बार फिर से सैन्य अधिकारियों के साथ एक अपराध की घटना हुई थी। इस बार यह मामला चोरी का है। ताजा घटना में युवा सैन्य अधिकारी जंगल कैंप के लिए थे। जब वे वापस आए तो उनका कीमती सामान चोरी हो चुका था।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 24 Sep 2024 12:11:38 AM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Sep 2024 12:12:49 AM (IST)
महू में सैन्य अधिकारियों के साथ हुई चोरी की घटना। HighLights
- 17 सितंबर की है यह चोरी की वारदात।
- युवा सैन्य अधिकारी जंगल कैंप में गए थे।
- 21 को लौटे तो कमरों के ताले टूटे मिले।
नईदुनिया प्रतिनिधि, महू (इंदौर)। इन्फैंट्री स्कूल कैंपस में बनी रहवासी इमारतों में चोरी की घटना हुई है। चोरों ने कैंपस में ट्रेनिंग के लिए आए युवा सैन्य अधिकारियों के कमरों के ताले तोड़े और मोबाइल, लैपटाॅप सहित रुपये चुराकर ले गए। इसकी शिकायत महू थाने में रविवार शाम की गई।
गौरतलब है कि जहां पर चोरी हुई है उस कैंपस में सैन्य अधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध है। इन्फैंट्री स्कूल कैंपस में करीब 400 युवा अधिकारी ट्रेनिंग के लिए आए हुए हैं।
ये स्कूल कैंपस में सेक्शन कमांडर लाइन इंफैंट्री स्कूल बिल्डिंग नंबर डीएल 43 व डीएल 25 सहित अन्य बिल्डिंग में रुके हुए थे। 17 सितंबर को सभी ऑफिसरों को जंगल कैंप में ले जाया गया।
इसके पहले सभी ने मोबाइल व अन्य सामान कमरे में रख दिया था। 21 सितंबर को जब सभी कैंप से लौटे तो बिल्डिंग डीएल 43 व डीएल 25 के कमरों के ताले टूटे हुए देखे। करीब 10 कमरों के ताले तोड़े गए हैं। चोर कमरों में से 21 मोबाइल, एक लैपटाॅप, 2 स्मार्टवाच सहित 61 हजार रुपये चोरी कर ले गए।
महू कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि जहां कमरे हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। गेट के कैमरे भी बंद थे। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।