नारायणगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने, वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए रविवार को सरदार पटेल युवा संगठन ने हर गली-हर घर को सैनिटाइज करने का अभियान चलाया। युवाओं की टीम सुबह से ही अपने संसाधनों को लेकर मेला मैदान स्थित बालाकुंड पहुंची। यहां 20 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ सैनिटाइजर छिड़काव करने के लिए 500-500 लीटर की टंकियों में सैनिटाइजर व पानी का मिश्रित घोल बनाया। अलग-अलग वार्डों में पहुंची युवाओं की टोलियों ने हर गली-मोहल्ले को सैनिटाइज करने का कार्य किया। मात्र चार घंटे में पूरे नगर की प्रत्येक गली-मोहल्ले के साथ मकान मालिकों की सहमति पर उनके घरों के अंदर तक निशुल्क सैनिटाइज किया गया।
महामारी के दौरान नगर में पाटीदार समाज के युवाओं ने जिम्मेदारी व समर्पित भाव से जान का जोखिम उठाकर आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए किए गए प्रयासों को सराहना भी मिली। नगर की कुल आबादी के लगभग 50 प्रश से ज्यादा लोग पाटीदार समाज के हैं। समाज द्वारा इस आपदा के समय गांव के अभिभावक होने का दायित्व निभाते हुए बिना किसी प्रशासनिक व राजनीतिक दल की सहायता के चार घंटे में ही पूरे नगर को सैनिटाइज कर डाला। सरदार वल्लभभाई पटेल युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के मुताबिक समाज के लोगों के निजी संसाधनों में लगभग 20 हजार लीटर पानी तथा 300 लीटर सैनिटाइजर का मिश्रण कर गांव को सैनिटाइज किया गया। पूरे अभियान पर 60 हजार रुपये खर्च हुए। उल्लेखनीय है कि पाटीदार समाज द्वारा शासकीय चिकित्सालय में एक आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी भेंट की गई।
-------------
भैसोदामंडी पुलिस चौकी में तीन पुलिसकर्मी मिले संक्रमित
भानपुरा। यहां पुलिस चौकी के तीन जवान कोरोना संक्रमित हो गए। अभी तीनों होम आइसोलेशन में हैं। चौकी प्रभारी एसआइ लाखनसिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। यह अब गांव तक पहुंच गया है। सभी लोग अत्यधिक सावधानी बरते। अत्यधिक जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।