MP News: पशुपतिनाथ मंदिर की दानपेटियों से निकले 13 लाख रुपए, नेपाल, बांग्लादेश का नोट भी निकला
पहले दिन बुधवार को दिनभर हुई गणना में 13 लाख 16 हजार 900 रुपये प्राप्त हुए।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 25 Apr 2024 02:11:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 25 Apr 2024 02:12:04 PM (IST)
पशुपतिनाथ मन्दिर की दान पेटियों को खोलने के बाद बुधवार को उनकी गणना की गई।HighLights
- पशुपतिनाथ मंदिर की दानपेटी में कोई भक्त बंद हो चुके 500 के नोट की गड्डी भी डाल गया।
- अब शेष राशि की गणना गुरूवार को पूरी की जाएगी।
- दानपेटियों में एक नोट नेपाल और एक नोट बांग्लादेश का भी मिला है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, मंदसौर। बुधवार को भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर में रखी 8 दानपेटियां खोली गई। दिनभर हुई गणना में 13 लाख 16 हजार रुपये की गणना हुई है। अब शेष राशि की गणना गुरूवार को पूरी की जाएगी। दानपेटियों में एक नोट नेपाल और एक नोट बांग्लादेश का भी मिला है।
इसके साथ ही 500 के पुराने नोट की भी एक गड्डी निकली है। जबकि 500 के पुराने नोट 2016 से ही चलन से बाहर हो चुके है।
मंदिर प्रबंधक राहुल रूनवाल ने बताया की करीब दो माह बाद भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की सभी आठ दानपेटियों को बुधवार सुबह मंदिर प्रबंध समिति, जिला प्रशासन व ट्रेजरी अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया। दान पात्रों से मिली राशि की गणना दो दिनों तक चलेगी।
पहले दिन बुधवार को दिनभर हुई गणना में 13 लाख 16 हजार 900 रुपये प्राप्त हुए। दान पेटी में विदेशी करेंसी के साथ ही चलन से बाहर हो चुके 500 के नोटों की भी एक गड्डी निकली है। अब गुरूवार को शेष राशि की गणना होगी।