मंदसौर में छेड़छाड़ की मिली सजा, चेहरे पर कालिख पोती, आरोपी ने जूते की माला पहनाकर की जमकर पिटाई
भानपुरा क्षेत्र के गांव आंकी में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को ग्रामीणों ने कालिख पोतकर जूते की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया। पुलिस ने आरोपी पर्वत मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया और दलित संगठनों की चेतावनी के बाद मारपीट करने वाले दो युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 02 Oct 2024 09:43:41 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Oct 2024 09:43:41 PM (IST)
महिला से की छेड़छाड़। नईदुनिया प्रतिनिधि, मंदसौर। महिला से छेड़छाड़ के आरोपी युवक के चेहरे पर गुस्साए लोगों ने कालिख पोतकर जूते की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया। उसके साथ मारपीट भी की। वायरल हो रहे वीडियो में महिला भी आरोपी को बेल्ट से मारती हुई दिख रही है।
भानपुरा क्षेत्र के गांव आंकी में 29 सितंबर को यह घटना हुई। इसका वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपी पर्वत मेघवाल के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।
दलित संगठनों की चेतावनी के बाद हुई कार्रवाई
दलित संगठनों की चेतावनी के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों के खिलाफ अजा-अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। भैंसोदा मंडी पुलिस चौकी प्रभारी मूलचंद धाकड़ ने बताया कि रामेश्वर गुर्जर व बालचंद गुर्जर को कालिख पोतने व मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर अजा-अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा व भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वीडियो में दिख रहे युवक के खिलाफ भी तीन दिन पहले ही भानपुरा थाने में महिला से छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया था। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।