नईदुनिया, मंदसौर/इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के अवसर पर मध्य प्रदेश को एक साथ कई सौगात दी। पीएम मोदी नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़ें और कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया। मुख्य कार्यक्रम मंदसौर में हुआ, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी का संबोधन हुआ।
पीएम मोदी ने मंदसौर, सिवनी और नीमच में बनने वाले नए मेडिकल कॉलेजों और तीन नर्सिंग कॉलेजों की शुरुआत की। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने इन तीनों मेडिकल कॉलेज के लिए 50-50 सीटें मंजूर की हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंदसौर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव मंदसौर में शामिल होंगे। लोकार्पण के बाद इसी मंच से मुख्यमंत्री प्रदेश स्तरीय दो कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
इस मौके पर सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, सांसद अनीता नगर सिंह भी मौजूद रहे। बंजली में मेडिकल कालेज के समीप सर्वे क्रमांक 346 रकबा 3.17 हेक्टेयर शासकीय भूमि में से पांच एकड़ भूमि जिला प्रशासन ने नर्सिंग कॉलेज के लिए आवंटित की है।
इसी तरह, प्रधानमंत्री ने धार जिले के पीथमपुर में बनने वाले 100 बिस्तरों वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम प्लाट नं. 64, सेक्टर-3 औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में आयोजित हुआ।
इंदौर के नंदानगर क्षेत्र में 330 करोड़ की लागत से ईएसआईसी अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसका वर्चूअली लोकार्पण किया। इस बड़े अस्पताल के बनने से कर्मचारियों को काफी सहूलियत होगी।
बता दें कि वर्तमान में 300 बेड का ईएसआईसी अस्पताल संचालित हो रहा है। पुरानी इमारत के 300 बेड को अस्पताल के लोकार्पण के बाद नई इमारत में शिफ्ट किया जाएगा। भविष्य में ईएसआईसी अस्पताल में 200 बेड और बढ़ाकर अस्पताल क बेड क्षमता को 500 तक किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश में 75 हजार नई मेडिकल सीटों की उपलब्धता की बात कहीं थी और इसी कड़ी में इंदौर समेत 10 और शहरों में ईएसआईसी के मेडिकल कॉलेज मंजूर किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत शामिल किए जाने की योजना का शुभारंभ किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज के समीप बनने वाले शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय का भूमिपूजन भी प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशिष्ठ उपस्थिति में वर्चुअल किया जाएगा।