नेपाल व श्रीलंका के फूलों से सजा बड़े बालाजी मंदिर
501 कलाकारों के वाद्ययंत्रों से गूंजेगा नगर, राम दरबार की झांकी करेगी आकर्षित।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Fri, 15 Apr 2022 11:41:02 PM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Apr 2022 11:41:02 PM (IST)
मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर सहित जिलेभर में उत्साह है। हनुमान मंदिरो में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। शुक्रवार को मंदिरों में दिनभर तैयारियां चलती रही। मंदसौर में पुराना बस स्टैंड स्थित श्री बड़े बालाजी मंदिर को नेपाल और श्रीलंका के फूलों से सजाया गया है। मंदिर पर आज विशाल भंडारा होगा। 251 दीपक से महाआरती होगी। 501 कलाकारों के वाद्ययंत्रों से मंदिर सहित पूरा परिसर गूंजेगा। भंडारे के आयोजन को लेकर दिनभर तैयारी चलती रही।
श्री बड़े बालाजी मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा एवं प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि 16 अप्रैल शनिवार को अलसुबह तीन बजे दुग्धाभिषेक तत्पश्चात् दिव्य हवन तथा सुबह छह बजे जन्म आरती होगी। इस दौरान भगवान श्री बालाजी का नयनाभिराम श्रृंगार किया जायेगा। मंदिर को इंदौर के कलाकारों द्वारा नेपाल व श्रीलंका के फूलों से सजाया गया है। राम दरबार की झांकी भी सजाई गई है जो भक्तों को आकर्षित कर रही है। भक्तों के लिये सेल्फी पाईंट पर बनाया गया है। श्री शर्मा एवं ग्वाला ने बताया कि आज सुबह 11 बजे से फतेहपुरिया अग्रवाल धर्मशाला बस स्टैंड पर कन्या पूजन होगा तत्पश्चात् विशाल महाभण्डारा आयोजित होगा। भण्डारा सायं 4 बजे तक चलेगा। सायं 6.30 बजे विशाल शाही महाआरती होगी। महाआरती के दौरान मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बूंदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्पवर्षा व आतिशबाजी, तोप व नगाड़े और भव्य रंगारंग आतिशबाजी और ख्यातनाम 501 कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ 251 दीपक से भगवान बालाजी महाराज की महाआरती होगी। मंदिर समिति के विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, सज्जनलाल खिमेसरा, राजाराम तंवर, नारायण पालीवाल, अनुप माहेश्वरी, चौथमल शर्मा, सीमा चौरड़िया, विद्या ग्वाला, कमलेश नागदा, पं. जितेन्द्र व्यास, लवेश ब्रिजवानी, ज्योतिष गुरू विनोद रूनवाल, जितेन्द्र गेहलोद, हेमन्त सुरा, महेन्द्रसिंह सिसौदिया आदि ने यह जानकारी दी है।
श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर में सुबह छह बजे होगी आरती
मंदसौर। श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह छह बजे महाआरती होगी। श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा बताया गया तीन दिवसीय पंच कुंडीय श्री हनुमन्त महायज्ञ श्री भागवत विद्या पीठ अहमदाबाद के विद्वान आचार्य पं. ध्रुवजी के आचार्यत्व में चल रहा है। महायज्ञ की पूर्णाहुति शनिवार को सुबह छह बजे होगी। आरती में आचार्य श्री रामानुजजी भी सम्मिलित होंगे। सुबह 6.30 बजे से सुबह 11 बजे तक श्रद्धालु दर्शनार्थी भी यज्ञ कुण्ड में आहुति दें सकेंगे।
मंदिरों में की गई आकर्षक साज-सज्जा, आज दिनभर होंगे आयोजन
सीतामऊ। बस स्टैंड पर स्थित श्री हंड़िया बाग हनुमान मंदिर में विगत 20 वर्षों से श्री मेहंदीपुर बालाजी से लाई गई अखंड ज्योत प्रज्वलित हो रही है। अखंड ज्योत में घी व तेल, दीपक भक्तजनों के सहयोग से चल रहा है। यहां पर रुद्रावतार के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन चल रहे है। 16 अप्रैल को पूर्णाहुति पर भैरवजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। जय भारत ग्रुप के तत्वधान में नगर परिषद प्रांगण में भंडारे का कार्यक्रम आयोजित होगा। भंडारा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। तितरोद दरवाजा स्थित बावड़ी बालाजी मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन होगा।