
मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शासकीय गर्ल्स कालेज की छात्राओं ने प्राचार्य डॉ.शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन तथा डॉ.अंजली पंड्या के संयोजन में 'तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें छात्राओं ने तिरंगे के सम्मान में एक से बढ;कर एक रंगोलियां डालकर न केवल अपनी कला का प्रदर्शन किया,बल्कि अपनी देशभक्ति की भावना को भी अभिव्यक्त किया।
डॉ आराधना दुबे,डॉ.एस पी धूमकेती,रूपेश भादे,डीएस बघेल आदि ने छात्राओं की कला व राष्ट्रीयता की मुक्तकंठ से सराहना की,तथा मूल्यांकन किया।प्राचार्य डॉ.शरद नारायण खरे ने बताया कि ये सारी गतिविधियां 'हर घर तिरंगा अभियान' के अंतर्गत संचालित हो रही हैं,जिनका विशिष्ट महत्व है।' छात्राओं ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया।समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
माहिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन की बैठक आयोजित
मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राम मंदिर पड़ाव में रखी गई बैठक में जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन को सुचारू रूप से गति देने के लिए माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन की जिला इकाई की तत्कालीन समिति को भंग किया जाता है एवं पुनः 21 अगस्त को नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा आज दिनांक से मंडला जिला की सभी इकाइयों को भंग किया जाता है साथ ही संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर रहते हुए संतोषजनक कार्य ना करने के चलते सचिन गुप्ता को भी सभी की सहमति से पद मुक्त किया गया।
ये रहे उपस्थित
बैठक में उपस्थित रहे गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल, पंकज मलिक, विवेक परिहार, राहुल जैन, नितेश पटेल, हरिशंकर नामदेव, विशाल चौरसिया, अखिलेश पटेल, हैप्पी जैन, राहुल जबरिया, शानू दुबे, श्रीमती संजूलता सिंगौर, श्रीमती सरस्वती सिंगौर, सचिन गुप्ता उपस्थित रहे।
निकाली गई बोट रैली
मंडला।नईदुनिया न्यूज
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत होमगार्ड एवं एसडीआरएफ जिला मंडल तथा मत्स्य विभाग द्वारा बोट रैली का आयोजन किया गया यह रैली जेल घाट से प्रारंभ होकर हनुमान घाट तक आयोजित की गई जिसमें प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते , प्रभात तिवारी पीसी के साथ होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानो के साथ-साथ स्थानीय मछुआरे सम्मिलित रहे