नईदुनिया, मंडला (Mandla News)। मध्य प्रदेश के मंडला के जिला अस्पताल आए दिन चर्चा में रहता है। इस बार खून की दलाली के कारण प्रकाश में आया है। ब्लड बैंक में खून के बदले रुपये मांगते पकड़ लिया। ब्लड बैंक संचालित कर रही अनुबंधित फर्म के तीन कर्मचारियों की सेवा समाप्त की गई है।
ब्लड सेंटर की अनुबंधित फर्म सूर्य चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के लैब सुपरवाइजर शुभम जंघेला, दुर्गेश और कमलेश की सेवा समाप्त की है जबकि जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजिस्ट, नियमित टेक्नीशियन ओर सहायकों को 24 घंंटे में जवाब देने को कहा गया।
11 नियमित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। इससे लंबे समय से ब्लड बैंक में इस तरह की लापरवाही व दलाली पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई पीड़ित की शिकायत पर की गई है।
कोतवाली थाना में अस्पताल में सक्रिय ब्लड माफिया प्रदीप बरमैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई के बाद जहां कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं ब्लड माफिया प्रदीप बरमैया भूमिगत हो गया है.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड माफियाओं के साथ ब्लड बैंक के कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दोनों ने मिलकर कार्रवाई करते हुए 3 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी और 11 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।