नईदुनिया,निवास (Mandla News)। फ्री में फोन पे का डिब्बा लगेगा बोलकर व्यापारियों को गुमराह कर धोखाधड़ी की गई है। मंडला के निवास में जबलपुर से फोन पे का डिब्बा और लोन दिलाने के नाम से अनेकों व्यापारियों के साथ अजय शर्मा,अमन और तुसार नाम के व्यक्तियों ने 318 रुपये का शुल्क यह कह कर लिया गया कि यह कैश बैक आ जाएगा। कंपनी में 2 रुपये डाला गया और कंपनी ने 2 रुपये वापस किए। जिन लोगों ने 318 रुपये डाले उनका कोई पैसा वापस नहीं आया।
तीनों के चक्कर में निवास के छोटे सब्जी व्यापारियों हाथ ठेला व्यापारी आ गए और सभी के 318 रुपये चले गए। जो समाचार लिखे जाने तक वापस नहीं आए थे। फोन लगाने पर न तो न अजय शर्मा न ही तुसार और न ही अमन फोन उठा रहा है।
नगर के छोटे मोटे व्यापारियों को लोन का हवाला देकर उनसे 318 रुपये ले लिए गया और लोन के समय यह कहकर टाल दिया गया कि सर्वर डाउन है,कल आप खुद ही प्रोसेस कर लेना हो जाएगा। इस तरह से ये तीनों लोगों ने नगर के व्यापारियों के साथ छल किया है। ऊनपर कार्रवाई की जाना चाहिए।
अजय शर्मा के 6265229425 इस नंबर पर संपर्क किया गया तो उनने फोन नहीं उठाया। इसी तरह से 9522207380 अमन के इस नम्बर पर भी फोन नहीं उठाया जा रहा है। सभी लोगों से बचने की अपील की जा रही है।
कोई भी फोन पे लगवाने से पहले सब देख ले और पूरी जानकारी ले ले नहीं तो निवास के व्यापारियों की तरह आपके साथ भी इस तरह का हो सकता है। जैसे ही शिकायत आती है उनसे पूछताछ की जाएगी कि 318 का कैश बैक बोला तो आया क्यों नहीं।
वर्षा पटेल, थाना प्रभारी निवास।