मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्वामित्व योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी स्वामित्व योजना के अंतर्गत सर्वे कार्य एवं उसकी फीडिंग सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार 6 अक्टूबर से पहले स्वामित्व योजना के अंतर्गत जिले को दिए गए कार्य को पूर्ण करेंगे। श्रीमती सिंह ने स्वामित्व योजना के तहत् तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पूर्ण प्रक्रिया को आरसीएमएस पोर्टल में अनिवार्यतः दर्ज करें।
कलेक्टर ने बटवारा, फौती तथा नामांतरण की प्रक्रिया की तहसीलवार समीक्षा करते हुए इसमें प्रगति दिखाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी राजस्व सर्किल में नामांतरण, सीमांकन एवं बटवारे के लंबित प्रकरण शेष न रहे। राजस्व अधिकारी अपने निचले अमले को एक सप्ताह का लक्ष्य दें। श्रीमती सिंह ने कहा कि राजस्व न्यायालयों का संचालन सप्ताह में 6 दिन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 6 माह से अधिक के लंबित प्रकरण न रखें। नामांतरण प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि 2 से 5 वर्ष तक के प्रकरण लंबित न रहें अन्यथा संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमांकन में मशीन का उपयोग करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने आगामी एक सप्ताह में सीमांकन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी उनके क्षेत्र में शासकीय भूमि के अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाएंगे। इसी प्रकार शासकीय स्कूल तथा अन्य शासकीय परिसरों के अतिक्रमण को भी हटाएंगे तथा नए बनने वाले शासकीय भवन एवं परिसरों को खसरे नक्शे में दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी आम नागरिक शासकीय अतिक्रमण से संबंधित शिकायत अपने नजदीकी राजस्व कार्यालय या कलेक्टर कार्यालय में कर सकता है। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 6 माह में अधिक से अधिक अतिक्रमित शासकीय भूमि को मुक्त करना सभी लक्ष्य रखें। उन्होंने कहा कि डायवर्सन से संबंधित लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि सुनिश्चित करें। इसी प्रकार राजस्व अमला स्थानीय पुलिस के साथ सहयोग करते हुए अपने क्षेत्र में अवैध माईनिंग, अवैध शराब विक्रय, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
एक से 15 नवंबर तक चलेगा राजस्व शुद्धिकरण पखवाड़ा
कलेक्टर ने कहा कि आगामी 15 दिनों में अधिक से अधिक राजस्व वसूली का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि बैंक ऋण के अलावा यदि किसी ग्रामीण द्वारा किसी अन्य स्थान या कंपनी से लोन या ऋण लिया गया है और उस व्यक्ति को उस संबंधित संस्था द्वारा प्रताड़ित किया जाता है तो इसकी शिकायत नजदीकी थाने में करें। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी आगामी दिनों में हाट-बाजार के दिन जनसुनवाई एवं रेवेन्यू से संबंधित कैंप भी आयोजित करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों के अशुद्धियों का चिन्हांकन प्रारंभ करें तथा 15 नवम्बर के पूर्व इनका निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यवाहियों को उनके संबंधित पोर्टल में भी अपडेट कराएं। उन्होंने जानकारी दी कि एक से 15 नवम्बर तक शुद्धिकरण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।
नियमित रूप से लें शांति समिति की बैठकें
कलेक्टर ने बैठक में पीएम एवं सीएम किसान योजना, गिरदावरी, सीएम हेल्पलाईन तथा वैक्सीनेशन से संबंधित विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के आधार करेक्शन का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करें। इसी प्रकार सभी किसान अपनी गिरदावरी को वास्तविक रूप से जांच लें। श्रीमती सिंह ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए एल-4 स्तर के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को 27 सितम्बर के पूर्व शतप्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी पुलिस के साथ समन्वय करते हुए नियमित रूप से शांति समिति की बैठक लें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व अधिकारी संवेदनशीलता के साथ जनता का काम करें। भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा। बैठक में एडीएम मीना मसराम, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित उपस्थित थे।