Mandla News : दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार, जर्जर सड़क में ट्रक पलटने से बिगड़े हालात
Mandla News : मंडला-बरेला हाइवे पर लगा डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम, तीन दिन से जाम के हालात।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Mon, 03 Jul 2023 08:02:39 AM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Jul 2023 08:02:39 AM (IST)
Mandla News : जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। मंडला-जबलपुर मार्ग में रविवार को कुड़ामैली से लेकर बरेला के बीच भारी जाम लग गया। छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रही। घंटो कोई समझ नहीं पाया कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। पुलिस ने भी व्यवस्था सम्हाली लेकिन घंटों वाहनों को खड़े रहना पड़ा। बता दे कि कुड़ामैली टिकरिया के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वजह से सड़क पर आवाजाही प्रभावित हो गई। इसके अलावा एक दशक से यह यह मार्ग बन नहीं पा रहा है जिस वजह से यहां वाहनों को निकलने में पहले से ही परेशानी हो रही है।
जाम लगने की जानकारी पर पहुंचे अधिकारी
जाम लगने की जानकारी जैसी ही लगी मंडला से प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को भी बुलाया और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कुड़मैली मार्ग पर डायवर्सन करने के निर्देश दिए। बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया किय ट्रक पलटने की वजह से यातायात बाधित हो गया है। काफी देर तक वाहनों को दोनों तरफ खड़ा रहना पड़ा।
तीन दिन से जाम के हालात
जबलपुर-मंडला के बीच पिछले तीन दिन से जाम की स्थिति बनी हुई है। मंडला हाईवे में कुडामैली के पास मार्ग बेहद जर्जर है वर्षा की वजह से यहां वाहनों को निकलने में दिक्कत आ रही है। कई बार वाहन यहां फंस जाते हैं। रविवार को भी ट्रक पलट गया। जिसे काफी देर बाद क्रेन की मदद से हटाया गया। जिसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाया।