Leopard died in Kanha National park: कान्हा नेशनल पार्क में मिला तेंदुए का शव, जहर देकर मारे जाने की आशंका
कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में नारना तालाब के पास तेंदुए का शव वन अमले को मिला।
By Rahul Vavikar
Edited By: Rahul Vavikar
Publish Date: Fri, 12 Jul 2019 06:25:25 PM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Jul 2019 06:50:34 PM (IST)
मंडला (ब्यूरो)। कान्हा टाइगर रिजर्व में पार्क बंद हुए कुछ ही दिन हुए हैं और एक तेंदुए की मौत होने का मामला सामने आया है। पार्क सुनसान होते ही जंगल में शिकारी सक्रिय हो गए हैं। तेंदुए की मौत जहर देकर मारे जाने की बात सामने आ रही है। कान्हा प्रबंधन ने इस मामले को जांच में ले लिया है।
कान्हा प्रबंधन के अनुसार कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन वनमंडल अंतर्गत खापा परिक्षेत्र के सरेखा बीट में नारना तालाब के पास तेंदुए का शव वन अमले को मिला। इससे लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक बैल का किल (गारा) भी पाया गया जो कि आधा खाया जा चुका था। यह शिकार की नीयत से ही किया गया, यह माना जा रहा है।
अधिकारी मौके पर पहुंचे
परिक्षेत्र अधिकारी खापा ने मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद उपसंचालक बफर अंजना सुचिता तिर्की एवं सहायक संचालक मलाजखंड ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए स्टैन्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के अनुसार उनके द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि के समक्ष डॉ. संदीप अग्रवाल ने तेंदुए का शव परीक्षण किया।
जांच की जा रही है
तेंदुए की मौत मारे गए मवेशी पर जहर डाले जाने से हुई है, जिसे अवयवों के परीक्षण के बाद पुष्टि हो पाएगी। शव को संपूर्ण रूप से जलाकर नष्ट किया गया। मामले की जांच की जा रही है - डॉ. संदीप अग्रवाल, कान्हा टाइगर रिजर्व