नईदुनिया प्रतिनिधि, मंडलेश्वर (खरगोन)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलावड़ में 12वीं में पढ़ाई कर रहे 17 वर्षीय छात्र राज ओसारी ने स्कूल में मोबाइल चलाने से मना करने पर जाम गेट से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना ने शोक का माहौल बना दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला गुरुवार सुबह का है। 12वीं का छात्र राज ओसारी निवासी काकड़खोदरी बुधवार को स्कूल में मोबाइल से सेल्फी ले रहा था, जिसे देखकर एक शिक्षक ने उसे मोबाइल स्कूल में न लाने की समझाइश दी। इसके बाद राज छात्रावास चला गया और शिक्षक ने इस जानकारी को प्राचार्य केसी सांड को दी।
प्राचार्य ने छात्र के पिता और चाचा को स्कूल बुलवाया, लेकिन उनका भी समझाना बेकार रहा। इसके बाद राज छात्रावास से भाग निकला और शाम को ढूंढ़कर उसे छात्रावास वापस लाया गया।
सहपाठी संदीप ओसारी ने बताया कि सुबह छात्रावास में राज ने पोहा का नाश्ता किया। इसके बाद वह फिर भाग गया। प्राचार्य सांड ने बताया कि छात्रावास से राज के जाने के बाद पीछा करते हुए छात्रावास अधीक्षक प्रकाश गिरवाल जाम गेट तक पहुंच गए थे। इस बीच राज के स्वजन को भी सूचना दे दी थी। स्वजन भी जाम गेट पर पहुंच गए थे। शिक्षकों एवं स्वजन के समझाने के बाद भी वह नहीं माना और गेट से कूद गया।
राज को खाई से निकालकर मंडलेश्वर शासकीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंडलेश्वर थाना पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है।