Coronavirus in khargone : खरगोन में एक ही परिवार के आठ लोग कोरोना संक्रमित
Coronavirus in khargone खरगोन के सहकार नगर में इस बात की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 07 Apr 2020 11:07:50 PM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Apr 2020 06:02:23 AM (IST)
खरगोन। Coronavirus in khargone : शहर के सहकार नगर में एक ही परिवार के आठ लोगों में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित लोगों को इंदौर रेफर किया है। इनमें 13 से लेकर 75 वर्ष तक के सदस्य शामिल हैं।
49 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया था
उल्लेखनीय है कि इसी परिवार के एक 49 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया था। यह व्यक्ति पत्नी के साथ दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली मरकज गया था और वहां से खरगोन लौटा था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के अन्य सदस्य और उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे थे।
कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 12 हो गई
मंगलवार देर शाम रिपोर्ट आई। इनके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 12 हो गई है। बताया जाता है कि जिस परिवार के आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं, उस परिवार में एक महिला की मृत्यु हो चुकी है। जिनकी मृत्यु हुई है, उस महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को इंदौर रेफर किया गया है। सदस्यों के संपर्क में लोगों की जानकारी ली जा रही हैं। क्षेत्र में सर्वे कार्य लगातार किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले में धरगांव में कोरोना संक्रमण से 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि बड़गांव में 42 वर्षीय व्यक्ति और असनगांव के 34 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनका इंदौर में इलाज चल रहा है।