Sadhu assaulted in Khandwa: साधु की तलाश में जुटी पुलिस, 48 घंटे में भी नहीं मिली सफलता
ग्राम पटाजन से प्रताड़ना के बाद एक साधू लापता हो जाने से यह मामला पुलिस के गले की हड्डी बन गया हैं।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 25 May 2022 09:09:02 PM (IST)
Updated Date: Sun, 29 May 2022 09:26:10 AM (IST)
Sadhu assaulted in Khandwa: खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्राम पटाजन से प्रताड़ना के बाद एक साधू लापता हो जाने से यह मामला पुलिस के गले की हड्डी बन गया हैं। इस घटना में आरोपित पुलिस के हाथ आ गया है लेकिन फरियादी गायब हो गया है। दो दिनों से पुलिस उसकी तलाश में जूटी हुई है। साधू के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल होने और गृह मंत्री के संज्ञान में यह मामला आने से पुलिस की मुश्किल बढ़ गई है। के बाद से साधू की तलाश के लिए ओंकारेश्वर और संत सिगाजी समाधी स्थल भी पुलिस टीम पहुंची अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
मामला रोशनी चौकी क्षेत्र के ग्राम पटाजन में दो दिन पहले हाथ देखने की बात पर हुए विवाद में आरोपित युवक प्रवीण गौर ने साधू के साथ मारपीट कर बाल काट दिए थे। घटना का मंगलवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपित प्रवीण को पकड़ लिया। उसे रोशनी चौकी ले जाकर पूछताछ की। इसके बाद उसे प्रतिबंधात्मक धारा में प्रकरण जेल भेज दिया है। इधर घटना के बाद न तो साधू पुलिस को शिकायत करने पहुंचा और ना ही उसका कोई पता लग रहा है। लेकिन साधू का कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार को भी रोशनी चौकी प्रभारी एसआई टीसी शिंदे अपनी टीम के साथ साधू के बारे में जानकारी जुटाते रहे। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तलाशने के साथ ही लोगों से भी पूछताछ की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। इधर ओंकारेश्वर और संत सिगाजी महाराज समाधी स्थल पर भी तलाश की गई लेकिन यहां भी साधू के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी। चौकी प्रभारी शिंदे ने बताया कि साधू की तलाश की जा रही है। उनके मिलने पर ही इस मामले में प्रकरण दर्ज किया जा सकेगा।