MP Famous Temples: खंडवा। देशभर में मौजूद द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से 2 ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश में मौजूद हैं। जिनमें से एक उज्जैन में महाकालेश्वर और दूसरे खंडवा में ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मौजूद है। ओंकारेश्वर में भगवान भोलेनाथ का मंदिर नर्मदा नदी किनारे मांधाता पर्वत पर स्थित है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तीर्थ में प्रतिदिन 30 से 35 हजार श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं। विशेष पर्व और त्योहार पर यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है।
देश के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मांधाता नर्मदा नदी के मध्य द्वीप पर स्थित है। इस मांधाता द्वीप का आकार ओम अक्षर की तरह है, इसलिए इसका नाम ओंकारेश्वर पड़ा। ऐसी मान्यता है कि ओंकारेश्वर में स्थापित लिंग प्राकृतिक शिवलिंग है। दक्षिणी तट पर ममलेश्वर मंदिर स्थित है जिसका प्राचीन नाम अमरेश्वर है।
ओंकारेश्वर में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ ही ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग भी है। इन दोनों शिवलिंगों को एक ही ज्योतिर्लिंग माना जाता है। ओंकारेश्वर में हाल ही एकात्म धाम का निर्माण किया गया है जहां हाल ही में आदिगुरू शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की गई है।
देश में आस्था और श्रद्धा के धार्मिक स्थलों के विस्तार और उन्हें धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से तीर्थाटन को बढ़ावा मिला है। निमाड़ के प्रमुख तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर में पहले सामान्य दिनों में 10 से 15 हजार श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए पहुंचते थे।
उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर को महाकाल लोक के रूप में स्थापित करने से ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनार्थियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। शनिवार रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या 50 से 60 हजार तक पहुंच जाती है।
खंडवा जिले में मौजूद ओंकारेश्वर आप रेल और सड़क दोनों ही मार्ग से पहुंच सकते हैं। खंडवा शहर से ओंकारेश्वर मंदिर 72 किलोमीटर दूर है। इंदौर से ओंकारेश्वर की दूरी लगभग 80 किलोमीटर की है। इंदौर से कैब या बस के माध्यम से ओंकारेश्वर पहुंचने 2:30 से 3 घंटे लगते हैं। मोर्टक्का रेलवे स्टेशन ओंकारेश्वर मंदिर से 12 किमी है। पास का रेलवे जंक्शन खंडवा है।
अगर आप उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए आते हैं तो ओंकारेश्वर भ्रमण भी एक ही दिन में आसानी से कर सकते हैं। उज्जैन से वाया इंदौर ओंकारेश्वर की दूरी 138 किमी है जहां 4 से 5 घंटे में आसानी से सफर किया जा सकता है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से ओंकारेश्वर तक जाने का सबसे अच्छा तरीका बस है जिसमें 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं। बता दें इंदौर से महाकालेश्वर मंदिर की दूरी 56 किलोमीटर है।