Omkareshwar Mandir: खंडवा, ओंकारेश्वर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तीर्थनगरी में विशेष मौके के अलावा आम दिनों में भी दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जमीनी कार्ययोजना जरूरी है। हाल ही में महाशिवरात्रि महापर्व पर व्यवस्था पर आस्था भारी रही। दो दिनों में ढाई लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए। इसके बावजूद ओंकारेश्वर में नया झूला पुल छह दिनों से बंद है। प्रशासन को प्राथमिकता से उसे शुरू करना चाहिए। एनएचडीसी के महाप्रबंधक (सिविल) अशोक पाटीदार का कहना है कि सात-आठ दिन में झूला पुल में नया तार डाल दिया जाएगा। ऐसे में अभी एक सप्ताह और पुल शुरू होने की संभावना नहीं है।
तीर्थनगरी में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए नगर के अतिक्रमण चिन्हित कर कार्रवाई तथा वाहनों के लिए बहुमंजिला पार्किंग, श्रद्धालुओं के लिए रेन बसेरा व अन्य सुविधाओं की मांग लंबे समय से हो रही है। शासन-प्रशासन का ध्यान श्रद्धालुओं की सुविधा की बजाय शंकराचार्य प्रकल्प पर ज्यादा है। ओंकारेश्वर विकास संघर्ष समिति के ललित दुबे, प्रभाकर केरलकर, देवेंद्र चौकसे नितिन भाई, नवलकिशोर शर्मा, गोविंद मालाकार, सत्यनारायण शर्मा, जयप्रकाश पुरोहित व अनेक सदस्य पूर्व में इस संबंध में ज्ञापन भी दे चुके है। भीड़ को देखते हुए ओंकारेश्वर में अतिरिक्त पुल निर्माण, घाटों का नवनिर्माण, मार्गों का चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जरूरी है।
श्रद्धालुओं से ठेकेदार द्वारा पार्किंग के नाम पर अवैध रूप से वसूली नहीं थम रही है। ठेकेदार द्वारा रोड पर वाहनों को रोकने के कारण भी जाम लगता है। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के चलते महाशिवरात्रि के बाद सोमवती अमावस्या पर भी पार्किग का अभाव होने से जगह-जगह पर जाम लगता रहा। पार्किग की अवैध वसूली से नगर परिषद सीएमओ और कलेक्टर भी अवगत है। इसके बावजूद इस पर नकेल नहीं लग पा रही है।