Omkareshwar Jyotirlinga Temple: खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर और नववर्ष पर तीर्थनगरी में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ेंगे। शीतकालीन अवकाश की वजह से एक सप्ताह से यहां दर्शनार्थ भारी भीड़ आ रही है। दो दिन में यह आंकडा एक से डेढ़ लाख तक पहुंचने की संभावना है। रिकार्ड भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट द्वारा दर्शन के लिए दो स्थानों से गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था की है। वहीं वीआइपी दर्शन व्यवस्था पर आगामी पांच जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। भगवान के मूलस्वरूप पर जल और फूल सीधे अर्पित करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद भी भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को तीन से चार घंटे का इंतजार कतार में करना पड़ रहा है।
25 दिसंबर से तीर्थनगरी में हर जगह पर्यटकों की मौजूदगी से सिंहस्थ जैसा नजरा देखने को मिल रहा है। मंदिर ट्रस्ट के पंड़ित आशीष दीक्षित ने बताया कि प्रतिदिन 50 हजार से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक यहां पहुंच रहे है। नगर की सभी धर्मशाला, होटल और धर्मशालाएं फुल होने से कई लोगों को देर शाम तक वापस लौटना पड़ रहा है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सुबह और भोग आरती के दौरान पट जल्दी खोले जा रहे है।
शीतकालीन अवकाश और साल का अंतिम सप्ताह होने के अलावा उज्जैन के श्रीमहाकाल महालोक की वजह से भी यहां भीड़ कई गुना बढ़ गई है। एसडीएम सीएल सोलंकी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। रैंप का उपयोग भी शुरू कर दिया गया है। मंदिर परिसर में सीमित जगह होने से भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाएं की गई है। थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन ने बताया कि प्रमुख प्वाइंटों पर बल की तैनाती और घाटों पर गोताखोर व सुरक्षा बोट की व्यवस्था की गई है।
भारी वाहनों का मार्ग हुआ डायवर्ट
नववर्ष पर ओंकारेश्वर में दर्शन और स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। इसको देखते हुए इंदौर-इच्छापुर निर्माणाधीन हाईवे पर इंदौर जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया। खंडवा से इंदौर जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों का मार्ग देशगांव से खरगोन की ओर डायवर्ट किया गया। रविवार रात करीब 10 बजे तक यह व्यवस्था रहेगी। इसका पालन कराने के लिए देशगांव चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी लगाई जा रही है। सूबेदार देवेंद्रसिंह परिहार ने बताया कि इंदौर-इच्छापुर हाईवे निर्माणाधीन है। मार्ग खराब होने से जाम की समस्या बन सकती है। ओंकारेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भारी वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया।