Khandwa News: खंडवा, ओंकारेश्वर (नईदुनिया न्यूज)। अयोध्या के राम मंदिर में स्थापना के लिए शुक्रवार को ओंकारेश्वर से नर्मदेश्वर महादेव की यात्रा रवाना हुई। नर्मदानंद महाराज के सान्निध्य में बड़ी संख्या में भक्त इस यात्रा में शामिल हुए। अयोध्या रवाना होने से पहले शिवलिंग का ब्राह्मणों द्वारा पूजन-अभिषेक किया गया।
इस मौके पर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता विधायक नारायण पटेल के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पंडित व संत उपस्थित थे। पर्यटन मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश में नर्मदा से निकले नर्मदेश्वर महादेव अयोध्या में स्थापित होने के लिए तीर्थ क्षेत्र से नर्मदानंद महाराज के सान्निध्य में यात्रा रवाना हो रही है । यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।
यात्रा पांच स्थानों पर रात्रि विश्राम करने के बाद 23 अगस्त को अयोध्या पहुंचेगी । बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के अलावा हिंदू संगठन महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने पूजन अभिषेक में भाग लिया। यात्रा का जगह-जगह जनप्रतिनिधियों विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया। मांधाता विधायक पटेल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र से महादेव अयोध्या में विराजेंगे। कार्यक्रम के बाद रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस मंदिर के चारों ओर परकोटे में भी मंदिर बनेंगे। इनमें से एक मंदिर में चार फीट ऊंचे और 600 किलो वजनी नर्मदेश्वर महादेव स्थापित होंगे। नर्मदा किनारे स्थित नजर निहाल आश्रम के संस्थापक संत नर्मदानंद महाराज के मार्गदर्शन में यह यात्रा ओंकारेश्वर से अयोध्या पहुंचेगी। इस पूरी यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता देखेंगे।
यात्रा शुक्रवार को ओंकारेश्वर से शुरू होकर बड़वाह, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, ब्यावरा, गुना, शिवपुरी, झांसी, कानपुर, लखनऊ, होते हुए 23 अगस्त अयोध्या पहुंचेगी। रास्तेभर यात्रा का स्वागत और शिवलिंग का पूजन श्रद्धालु करेंगे।