नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। इंदौर के रहने वाले पेस्टीसाइड कंपनी के मैनेजर के साथ लूट का मामला सामने आया है। मैनेजर के चालक ने जलेबी चौक पर कार खड़ी कर दुकान में मोबाइल की केबल लेने गया, इतने में एक नाबालिग कार से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में एक लाख से अधिक रुपये और लैपटाप भी था।
मैनेजर सजल कुमार माइती की शिकायत के बाद पुलिस ने संबंधित स्थान के सीसीटीवी फुटेज जांचे, जिसमें एक नाबालिग बैग ले जाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
फरियादी सजल कुमार ने बताया कि वह चेन्नई की पेस्टीसाइड कंपनी में रिजनल मैनेजर के पद पर हूं। सोमवार रात को अपने एक साथी और चालक के साथ खंडवा में कृषि दुकानों पर कंपनी के काम से आया था। इंदौर से हरसूद होते हुए आया और छनेरा में एक पार्टी से एक लाख 20 हजार रुपये का पेमेंट लिया था। जिसे बैंक में जमा कराना था।
मैनजेर सजल कुमार के अनुसार वे मंगलवार सुबह करीब 10.30 शहर के नगर नगर स्थित एक दुकान पर गए थे। इसके बाद जलेबी चौक में एक कृषि दुकान पर पार्टी से मिलना था। कृषि दुकान पर गया और चालक महेश कार में था।
इस दौरान महेश भी मोबाइल की केबल लेने कार से कुछ ही दूर स्थित एक मोबाइल दुकान पर गया।मोबाइल की दुकान पास में ही थी, इसलिए चालक ने कार का गेट खुला छोड़ दिया। जब कार में वापस आया तो देखा बैग गायब था। बैग में कंपनी का लैपटाप, एटीएम कार्ड और एक लाख 20 हजार रुपये कैश था।
सीसीटीवी फुटेज में एक 13 से 14 वर्षीय बालक कार से बैग उठाकर भवानी माता रोड की ओर ले जाते हुए दिखाई दिया। शहर में दिनदहाड़े इस तरह की वारदातें पहले भी हो चुकी है। इससे पहले बैंक में रुपये जमा कराने गए एक व्यक्ति के बैग को ब्लेड मारकर एक महिला कैश निकालकर ले गई थी।
कार में से बैग चोरी होने का मामला आया है, इसमें एफआईआर कर रहे हैं। फरियादी खुद ही क्लियर नहीं है कि बैग में 50 हजार थे, 70 हजार थे या एक लाख रुपये थे। फुटेज जांच की है, बदमाश की तलाश की जा रही है।
-अशोक चौहान, टीआई कोतवाली