खंडवा/ओंकारेश्वर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर स्थित पंचमुखी गणेश मंदिर के निकट लगी दानपेटी रविवार रात चोरी हो गई। सोमवार सुबह दानपेटी कोटितीर्थ घाट को जोड़ने वाले नए पुल के पास पड़ी हुई मिली। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर पेटी को जब्त किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पेटी में तीन से चार हजार रूपये के लगभग राशि होने की बात मंदिर ट्रस्ट कह रहा है।
देश के बारह ज्योतिर्लिंग में शामिल ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर से रविवार रात दो से तीन बजे के बीच अज्ञात बदमाश दानपेटी चुरा कर ले गया। दानपेटी यहां लोहे की जंजीर से बांध कर रखी हुई थी। इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए यहां 24 घंटे एक-चार की सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात रहती है।
विदित है कि थाना मांधाता क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले दिनों महानिर्वाणी अखाड़े की दानपेटी भी चोरी हो गई थी, जो नए पुल पर टूटी हुई मिली थी। सोमवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की दानपेटी जूता-चप्पल स्टैंड के पास पड़ी होने की खबर मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। विदित हो कि कोरोना काल में मन्दिर बंद रहने और श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश के लिए कतार में भेजे जाने की व्यवस्था के कारण कम ही श्रद्धालु इस दानपेटी तक पहुंच पाते हैं, इसलिए इसमें दान राशि ज्यादा नहीं होने की बात कही जा रही है। मंदिर ट्रस्ट के सहायक प्रबंधक अशोक महाजन ने बताया कि दान पेटी लोहे की जंजीर से बंधी हुई थी। एक सप्ताह पूर्व ही इसे समिति द्वारा खोला गया था। घटना रात दो से तीन बजे के बीच की है। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हुई है। पुलिस को सूचना के साथ ही एफआइआर दर्ज करवाई है।
मांधाता थाना प्रभारी शिवराम जमरा ने बताया कि दानपेटी मंदिर के बाहरी क्षेत्र में सीढ़ियों के पास लगी हुई थी। ट्रस्ट द्वारा उसमे तीन से चार हजार रुपए की राशि होने की बात कही जा रही है। क्षेत्र के सीसी टीवी फुटेज देख कर बदमाश का पता लगा रहे हैं।