Dada Darbar Khandwa: खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गुरुपूर्णिमा उत्सव के दौरान गुलाल उड़ाने और डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। श्रीधूनीवाले दादाजी की समाधि पर श्रद्धालु एक जुलाई को रात 12 बजे तक ही गेट नंबर एक और दो से निशान चढ़ा सकेंगे। इसके बाद गेट नंबर छह से ही निशान लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को भी प्रवेश दिया जाएगा। मंगलवार शाम को कलेक्टर कार्यालय में गुरुपूर्णिमा उत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिए गए।
कलेक्टर अनूपकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्सव के दौरान किसी तरह के जुलूस और झांकी नहीं निकाली जाएगी। परंपरा के अनुसार दादाजी नाम जपते हुए श्रद्धालु निशान यात्रा निकालेंगे। विदित हो कि श्रीधूनीवाले दादाजी दरबार में गुरुपूर्णिमा उत्सव दो जुलाई को मनाया जाएगा। तीन जुलाई को भी गुरु पूर्णिमा होने के कारण इस बार दो दिन में करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
बैठक में श्रीधूनीवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट की ओर से भी तैयारी की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। ट्रस्टी सुभाष नागौरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गेट नंबर छह से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सात दिन के भीतर शहर की सड़कों का पेचवर्क पूरा कर लिया जाए। निगम अधिकारियों को शहर में होने वाली भीड़ को देखते हुए बेसहारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने ट्रस्ट समिति के सदस्यों से कहा कि वे सेवादारों के परिचय पत्र बनाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम अरविंद चौहान ने बताया कि शहर में त्योहारों पर शहर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। ताकि कोई भी अप्रिय घटना को समय रहते प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है। गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान शहर में भारी वाहनों पर प्रतिबंधित रहेगा।
गुरुपूर्णिमा उत्सव पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने खाका तैयार किया है। इसमें मंदिर के अंदर, परिसर और दर्शन की कतार से लेकर शहर के मुख्य मार्ग तथा चौराहों को रखा गया है। इन सभी स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर नाकों पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। भीड़ को देखते हुए भारवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इस तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसमें से 400 पुलिसकर्मियों की मांग विभाग से की गई है। इसको लेकर जिले के निमाड़ रेंज डीआइजी कार्यालय खरगोन को एक पत्र भी लिखा गया है। शेष 600 पुलिसकर्मी जिला मुख्यालय से सेवाएं देंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा उत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिले के अलावा दूसरे जिले के पुलिसकर्मी भी ड्यूटी देंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी की जा रही है