खंडवा का एक माडल राज्य स्तर के लिए हुआ चयनित
शिक्षा महाविद्यालय में शनिवार को हुआ टीचिंग लर्निंग मटेरियल मेले का समापन।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Sat, 26 Mar 2022 11:07:45 PM (IST)
Updated Date: Sat, 26 Mar 2022 11:07:45 PM (IST)
खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। संभाग स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेले का समापन शनिवार को शिक्षा महाविद्यालय में किया गया। इसमें चार जिलों से 36 शिक्षक नवाचार के माडल लेकर शामिल हुए थे। इनमें से खरगोन जिले के सात व खंडवा व बड़वानी जिले से एक-एक माडल का चयन हुआ है। यह सभी शिक्षक अपने नवाचार के माडल लेकर 28 से 29 मार्च तक भोपाल में आयोेजित राज्य स्तरीय मेले में शामिल होंगे।
शनिवार को स्कूली बच्चों, शिक्षकों सहित अन्य लोग नवाचार के यह प्रयोग देखने पहुंचे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिओम अतलसिया समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने हिंदी, गणित व विज्ञान विषय के कक्ष में जाकर माडल देखे व इनकी सराहना की। उन्होंने कहा इस तरह के नए प्रयोग से गणित के साथ ही व्याकरण की अवधारणा भी समझ आएगी। उन्होंने शिक्षकों को स्कूल में इनका नियमित प्रयोग करते रहने की बात कही ताकि बच्चे भी इनसे प्रेरित हो सके। इस अवसर पर प्राचार्या तनूजा जोशी, मेला प्रभारी राकेश कुमार यादव, नोडल अधिकारी अखिलेश बरोले, जेएस छाबड़ा सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।
इनका हुआ चयन
हिंदी
प्रथम- प्रियंका चौहान, खरगोन
द्वितीय- विरेंद्र त्रिवेदी, खरगोन
तृतीय- कोमल धनगर, बड़वानी
गणित
प्रथम- संतोष सावनेर, खरगोन
द्वितीय- प्रदीप सोलंकी, खरगोन
तृतीय- राजेश चौरे, खंडवा
विज्ञान
प्रथम- सीमा शर्मा, खरगोन
द्वितीय- प्रीति गुर्जर, खरगोन
तृतीय- रेखा पाटीदार, खरगोन
एसएन महाविद्यालय में आज होगा भूतपूर्व छात्र सम्मेलन
श्रीनीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित कर रहा है। संस्था प्राचार्य डा. मुकेश जैन ने बता कार्यक्रम शाम चार बजे महाविद्यालय के पंडित भवानी प्रसाद मिश्र सभागृह में होगा। कार्यक्रम महाविद्यालय के विकास में भूतपूर्व छात्रों के योगदान को बढ़ाने के उद्देश्य से हो रहा है। आइक्यूएसी प्रभारी डा. अविनाश दुबे ने बताया इसमें महाविद्यालय के सभी भूतपूर्व छात्र जो विभिन्ना क्षेत्रों में कार्यरत हैं उन्हें आमंत्रित किया गया है। साथ ही भूतपूर्व छात्र परिषद का गठन प्रस्तावित है जो भविष्य में महाविद्यालय की अधोसंरचना तथा अन्य विकास कार्यों में सहयोग प्रदान कर सकेगा।