खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में हो रही बारिश से इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध लबालब हो गए है। इनका जलस्तर नियंत्रित करने के लिए दोनों बांधों के गेट खोले गए है। शनिवार को ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खुलने के बाद रविवार को इंदिरासागर बांध के 12 गेट खोलना पड़े है। बांध के गेट खुलने से नर्मदा नदी में उफान आ गया है। ओंकारेश्वर में घाटों पर पानी आने से स्नान और नावों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इंदिरा सागर बांध के गेट भी दो साल बाद खुले है। सावन में आने वाले श्रद्धालु और कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए ओंकारेश्वर में सतर्कता बरती जा रही है। लोगों को घाट पर स्नान के लिए जाने से रोका जा रहा है। वही जगह जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
बारिश के रूख को देखते हुए एनएचडीसी प्रबंधन के दोनों बांधों को छलकने से पहले ही पानी छोड़ने का निर्णय लेते हुए ओंकारेश्वर बांध के बाद इंदिरा सागर बांध के गेट भी खोल दिए है। हर बार पहले इंदिरा सागर बांध के गेट खुलते है फिर ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलते है, लेकिन इस बार आसपास के क्षेत्रों और देवास जिले में हुई बारिश से ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 196 मीटर से उपर पहुंचने पर शनिवार सुबह से शाम तक 23 में से 18 गेट खोले गए है।
इनमें पांच गेट ढाई मीटर, सात गेट दो मीटर, दो गेट डे़ढ मीटर, तीन गेट एक मीटर तथा एक गेट आधामीटर की ऊंचाई तक खोलकर यहां से करीब 7304 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं पावर हाउस की आठ टरबाइन से 1896 क्यूमेक्स पानी का प्रवाह हो रहा हैै। इसप्रकार ओंकारेश्वर बांध के डाउन स्ट्रीम में प्रति सेकंड 9200 क्यूमेक्स पानी का डिस्चार्ज हो रहा है।
ओंकोरश्वर बांध के छोड़े गए पानी से नर्मदा नदी का जलस्तर ओंकारेश्वर में करीब छह मीटर बढ़ गया है। सामान्य जलस्तर 161 मीटर से 166.63 मीटर होने से घाट डूब गए है। इसे देखते हुए प्रशासन सजग है। सावन में आने वाली भीड़ को देखते हुए घाट और नदी के किनारे सुरक्षाकर्मी तैनात किए है। नाव का संचालन और नर्मदा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है। बांध के डाउन स्ट्रीम में सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है।
बांध प्रबंधन के डीजीएम केएस पांडे ने बताया कि इंदिरा सागर से आ रहे पानी की मात्रा और आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश को देखते हुए बांध का जलस्तर नियंत्रित करने के लिए बांध से पानी छोडा जा रहा है। इसका समय-समय पर कर गेटों की संख्या और छोडे जा रहे पानी की मात्रा को बढ़ाया जा रहा हैं। अभी 18 गेट खुले है। सोमवार को अप्रत्याशित हालातों को छोड़ बांध के गेटों की संख्या यथावत रखी जाएगी।
खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खुले, नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा, यहां पढ़ें पूरी खबर https://t.co/BGvKs7ssHx#Khandwa #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/FMNGaFO6eL
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 24, 2022
4 साल बाद जुलाई में खुले बांधों के गेट
इस वर्षा काल में पहली बार ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध के गेट खुले है। पिछली बार बारिश कम होने से इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट एक बार भी नहीं खुले थे। दोनों बांधों का जलस्तर 31 जुलाई तक निर्धारित जलस्तर तक रखने के लिए यहां पावर हाउस की आठों टरबाइन चलाकर पूरी क्षमता से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।