नईदुनिया, कटनी (Katni News)। माधव नगर थाना अंतर्गत एक युवती के साथ युवक ने प्रेम संबंध बनाए। युवती गर्भवती हो गई और जब स्वजनों को जानकारी लगी तो वह घर से भाग गई। माधव नगर पुलिस ने दोनों के बीच समझौता कराते हुए युवक युवती को घर भेज दिया था लेकिन वहां पहुंचकर युवक उसे प्रताड़ित करने लगा।
प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर आप बीती बताई लेकिन उसका कोई सहयोग न होने से वह परेशान होकर ट्रेन के सामने कूद गई। महिला समेत उसके पेट में पल रहे नवजात की मौत हो गई।
महिला के मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस पर कार्यवाही न करने आरोप लगाया है और युवक व उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। पीएम के बाद हंगामा की स्थिति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात किया गया है।
महिला का परिवार सहित माधव नगर थाना क्षेत्र में रहने लगा था और मेहनत मजदूरी करता था। उसकी बेटी का छहरि निवासी मोहित चौधरी से प्रेम संबंध हो गया, जिसमें वह गर्भवती हो गई थी।
नवरात्र के समय युवती के स्वजनों को इस बात की जानकारी लगी। उन्होंने पूछताछ की तो लड़की घर से भाग गई। जिसे खोज कर वे माधव नगर थाना लेकर गए थे। वहां से युवक को बुलाकर पुलिस ने दोनों को साथ रहने की हिदायत देकर घर भेज दिया था।
महिला को घर ले जाने के बाद उसका प्रेमी उसके साथ मारपीट करता था, जिसको लेकर वह दो बार पहले भी माधव नगर थाने शिकायत लेकर आई थी। उसे समझा कर वापस भेज दिया गया। मायके वालों ने बताया कि दो दिन पहले बेटी ने प्रताड़ित किए जाने की जानकारी दी थी और उसके बाद वह माधव नगर थाना गई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।
महिला अपने गांव गई थी। शुक्रवार को उसे महिला थाना भेजा गया। उसके बाद रात को महिला अपने ससुराल जाने की बात कहके निकली थी लेकिन रात को रेलवे ट्रैक पर माधव नगर स्टेशन के पास ही उसने ट्रेन की आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा है। जहां पर उसका पीएम कराया जा रहा है। वहीं मायके पक्ष के लोग, रिश्तेदार व ग्रामीण माधव नगर गेट पर एकत्र हो रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस हंगामा में की स्थिति को लेकर तैनात की गई है।