नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। फोर्ब्स ने मंगलवार को इंडिया के टाप-100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें कटनी के युवा शांतिनगर निवासी मोहित बालानी को भी स्थान दिया है। मोहित स्मार्ट फोन रिव्यू के क्षेत्र में पहचान रखते हैं और उसमें बेहतर काम करने को लेकर फोर्ब्स ने 85वीं रैंक प्रदान की है। पिछले साल भी फोर्ब्स की सूची में उनको 85वीं रैंक मिली थी।
देशभर के 100 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को उनके काम और प्रभाव के आधार पर जगह दी गई है। सूची में मप्र के चार युवा शामिल हैं। मोहित वर्ष 2016 में यूट्यूब के जरिए सोशल मीडिया से जुड़े थे और शुरुआत में डांस के माध्यम से उन्होंने अच्छे फालोवर्स जुटाए थे।
वर्ष 2019 में मोहित ने स्मार्ट फोन रिव्यू के क्षेत्र में काम शुरू किया। बाजार में आने वाले नए स्मार्ट फोन और गैजेट्स के नए फीचर्स क्या हैं, उससे फायदा क्या होगा और नुकसान क्या हो सकता है। इसको वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं। स्मार्ट फोन के अलावा लैपटाप, टैबलेट, इयर फोन सहित नवीन टेक्नालॉजी का भी वे वीडियो के जरिए रिव्यू करते हैं और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।
मोहित ने बताया कि स्कूल के समय से ही उनकी वीडियो बनाने को लेकर रुचि रही है। जिसके चलते उन्होंने वर्ष 2016 में घर के एक क्षेत्र में आइने लगाकर उसके सामने डांस करते हुए वीडियो बनाना प्रारंभ किया था और उनको यू-ट्यूब के माध्यम से पोस्ट करते थे। जिसमें उनके फालाेवर्स बढ़े और उनको उसके चलते आगे बढ़ने का जुनून सवार होता गया।
मोहित ने बताया कि नई-नई टेक्नाेलॉजी को जानने की उनकी जिज्ञासा शुरू से ही रही है और इसके चलते वर्ष 2019 में उन्होंने स्मार्ट फोन रिव्यू का क्षेत्र चुना। जिसमें सफलता मिलने पर उन्होंने घर में ही आधुनिक स्टूडियो बनाया और उसके माध्यम से वे बाजार में नई टेक्नोलाजी के साथ आने वाले स्मार्ट फोन का रिव्यू जारी करने लगे।
वर्तमान में उन्होंने वीडियो बनाने से लेकर उनकी एडीटिंग आदि के लिए तीन युवकों को काम पर रखा हुआ है। यू-ट्यूब पर उनके तीन लाख 32 हजार और इंस्ट्राग्राम पर एक लाख 40 हजार फालोवर्स हैं।