नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी: बड़वारा क्षेत्र की एक युवती एनकेजे थाना के एक स्कूल में टूरिज्म विभाग से जुड़ी एक संस्था की परीक्षा देने पहुंची। वहां पहुंचकर वह हैरान रह गई कि उसके नाम से पहले से एक युवती परीक्षा केन्द्र में पर्चा हल कर रही है।
युवती ने पुलिस को सूचना दी ताे टीम ने केन्द्र पहुंचकर दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर धाेखाधड़ी करने वाले मुन्ना भाइयों को परीक्षा दे रही युवती के साथ दबोच लिया। पुलिस ने मौके से और भी फर्जी आधारकार्ड जब्त किए हैं, जिनके आधार पर दूसरे परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा दिलाई जाती थी।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म से जुड़ा पेपर माइंड लीडर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक संस्था है, जिसके माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण का अवसर देने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कुछ देय भत्ता मिलता है।
संस्था ने एनकेजे थाना क्षेत्र की बजरंग कालोनी स्थित रामकुमार निकेतन स्कूल में परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के लिए बड़वारा क्षेत्र के लोहखान गांव की शिखा सिंह ने भी आवेदन किया था। शनिवार को जब वह केन्द्र में परीक्षा देने पहुंची तो पता लगा कि उसके नाम का फर्जी आधारकार्ड लगाकर अन्य लड़की परीक्षा में शामिल है। जिसकी जानकारी युवती शिखा ने एनकेजे थाना पहुंच दी और शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद मौके पर एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे व टीम ने दबिश दी तो वहां पर संस्था के संचालक शैलेन्द्र प्रताप सिंह , रितिक भास्कर, आसित कुशवाहा सहित ऐश्वर्या मिली।
पुलिस ने जांच करते हुए आधारकार्ड के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उपयोग किए जाने वाले लैपटाप, चार मोबाइल सहित अन्य प्रतिभागियों के भी आधार कार्ड जब्त किए।
उनकी भी जांच कर रही है। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से जिन प्रतिभागियों के आधार कार्ड मिले हैं, उनसे भी संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा संस्था के हेड ऑफिस से भी संपर्क किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में इंदौर में संस्था का हेड ऑफिस है और वहां पर भी एक टीम भेजी जा रही है।
प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाले भत्ते की राशि की लालच में फर्जी तरीके से आधारकार्ड में हेरफेर करने को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना था कि बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है और उसकी सूक्ष्मता से जांच कराई जा रही है।