नईदुनिया, कटनी (Katni News)। ढीमरखेड़ा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक-माध्यमिक शाला परसेल में पदस्थ शिक्षक श्यामसुंदर पटेल पिता राममिलन की 3 संतान है लेकिन शिक्षक श्यामसुंदर पटेल द्वारा विभाग के साथ धोखाधड़ी करते हुये सही जानकारी नहीं देकर दो ही संतानों की जानकारी दी गई है, जबकि उसकी तीन संताने हैं।
शिकायतकर्ता ने इस संबंध में प्रमाण भी सौंपे हैं। बावजूद उसके शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर मामले में पर्दा डालने की कोशिश कर रहे है।जानकारी के अनुसार शिक्षक के मामले में जांच समिति ने रिपोर्ट डीईओ कार्यालय को सौंप दी हैं, बावजूद इसके जांच में विसंगतियां बताकर कार्रवाई में पर्दा डालने का काम किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता रामजी पटैल ने कलेक्टर जनसुनवाई शिकायत की गई और उसके द्वारा बताया गया कि शिक्षक श्यामसुंदर पटेल की तीन संताने हैंं, जिसमें प्रथम संतान - कुमारी सृष्टि जिसका समग्र आईडी क्रमांक 102810851, द्वितीय संतान कुमारी वंशिका जिसका सम्रग आईडी क्रमांक 190558017 तथा तृतीय संतान-पुत्र मंयक पटेल है, जिसका जन्म 2011 को हुआ था, जिसकी समग्र आई.डी क्रमांक 102811565 है।
शिकायतकर्ता रामजी पटेल ढकरवाह निवासी द्वारा शिकायत के साथ समग्र आईडी की छायाप्रति भी प्रस्तुत की गई है। मप्र सरकार के राजपत्र में प्रकाशित तीन संतानों के संबंध में जानकारी भी आवेदन पत्र के साथ संलग्र की गई है। जिसमें यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है यदि शासकीय कर्मचारी की 3 से अधिक संतानें होंगी तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कर उसे सेवा से पृथक किया जाएगा।
ढीमरखेड़ा विकासखंड में इस संबंध में बीईओ कार्यालय ढीमरखेड़ा के समक्ष प्रस्तुत जानकारी में माध्यमिक-प्राथमिक शाला परसेल में पदस्थ शिक्षक श्यामसुंदर पटेल के संबंध में यह लेख गया है कि उसके द्वारा दो संतान ही संतानों की जानकारी विभाग को दी गई है, एक संतान की जानकारी छिपाई गई है।
शिक्षक श्यामसुंदर पटेल के कारनामे यही तक सीमित नहीं है बल्कि उसके द्वारा फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र 50 प्रतिशत का बनवाकर नौकरी प्राप्त की गई है। इस संबंध में भी शिकायतकर्ता द्वारा जनसुनवाई में शिकायत की गई और मांग की गई है कि शिक्षक द्वारा जो प्रमाण पत्र संलग्र किया गया है इस मामले में मेडिकल बोर्ड के समक्ष जांच करवाई जाये, जिससे इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो सके।
संबंधित शिक्षक श्यामसुंदर पटेल द्वारा फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाकर आपराधिक कार्य किया गया है, जिस कारण से उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विचारण चलाया जाएं। यह सभी आरोप लिखित आवेदन देकर शिकायत कर्ता रामजी पटेल ने कई बार दिए हैं।
शिक्षक की पदौन्नति तो रोक दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि श्याम सुंदर पटेल के ऊपर सिहोरा एवं खितौला थाना में कई संगीन मामले भी दर्ज हैं, जिनके केश न्यायलय में लंबित हैं फिर विभाग द्वारा इस पर कोई भी कार्यवाही नही की गई है।
शिक्षक के मामले की जांच की गई है। जांच समिति में शामिल सदस्यों ने अपनी जांच करके डीईओ कार्यालय में रिपोर्ट दी है।अभी तक कार्यालय से शिक्षक पर कार्रवाई से संबंधित को आदेश नहीं है। कार्यालय आदेश होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकेंगी।
संयुक्ता उइके, बीईओ ढीमरखेड़ा विकासखंड
शिक्षक के मामले में जांच समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है।जल्द से जल्द शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।
पृथ्वी पाल सिंह, डीईओ, कटनी