Katni News: कटनी, नईदुनिया प्रतिनिधि। कटनी के तीनों रेल स्टेशनों का आधुनिक तरीके से विकास होगा। सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के प्रयासों से कटनी के मुख्य रेल स्टेशन, मुड़वारा तथा कटनी साउथ का विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी आधारशिला 6 अगस्त को रखेंगे। सांसद वीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र के रेलवे जंक्शनों का 320 करोड़ की लागत से पुर्नविकास होगा। प्रधानमंत्री 6 अगस्त को अमृत भारत योजना के तहत इन कार्यों का भूमिपूजन वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे। यह कटनी के लिए गौरव की बात कही जा रही है।
देश के 506 रेल्वे स्टेशनों के लिए अमृत भारत कार्यक्रम के तहत करोड़ो रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इसी दिन खजुराहो- कटनी संसदीय क्षेत्र में सांसद के प्रयासों से रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए 332 करोड़ रुपये की लागत से चार रेल स्टेशनों के पुर्नविकास कार्य का शिलान्यास होगा।
पूरे देश में खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए सर्वाधिक राशि मंजूर की गई है। रविवार 6 अगस्त को कटनी जंक्शन के पुर्नविकास के लिए 30 करोड़ रूपये, कटनी साउथ के लिए 20.6 करोड़ रुपये और कटनी मुड़वारा जंक्शन के लिए 22 करोड़ रूपये की लागत से पुर्नविकास कार्य का शिलान्यास होगा। जबकि खजुराहो जंक्शन का 260 करोड़ रूपये की लागत से पुर्नविकास कार्य का शिलान्यास होगा।
कटनी में रेलवे कनेक्टिवटी के लिए कई रेलवे स्टेशन हैं। इनमें सबसे प्रमुख कटनी, मुड़वारा, कटनी साउथ, न्यू कटनी जंक्सन भी शामिल हैं। जहां से रोजाना दर्जनों ट्रेनें गुजरती है। सर्वाधिक मालगाड़ियों के आवागमन के कारण यहां रेल यातायात का दबाव रहता है। इसके लिए न्यू कटनी जंक्सन, कटनी, मुड़वारा तक फ्लाइ जंक्सन भी बनाया जा रहा है। जहां मालगाड़ी फ्लाइओवर से होते हुए रेलवे स्टेशन के ऊपर से गुजर जाएंगे और अन्य ट्रेने इससे प्रभावित नहीं होंगी। इसका तेजी से काम चल रहा है। यह फ्लाइजंक्सन देश का पहला फ्लाइजंक्शन है जहां इस तरह रेलवे स्टेशन के ऊपर-ऊपर ट्रेनें गुजरेंगी।