
नईदुनिया, कटनी (Katni News)। कटनी में रंगनाथ नगर के मंगल नगर में युवक ने आत्महत्या की थी। युवक ने पत्नी के गुमने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 27 जुलाई को मंगल नगर निवासी 43 वर्षीय रविशंकर सिंह का विवाद उसकी पत्नी से हो गया था। विवाद के बाद उसने गुस्से में पत्नी के साथ मारपीट कर दी थी। भारी वस्तु की चोट के कारण पत्नी बेहोश होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई थी।
रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के मंगल नगर में रविशंकर सिंह के आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है।रविशंकर सिंह की पत्नी घटना से दस दिन पहले गायब हो गई थी। जांच में पुलिस को तथ्य मिले हैं कि रविशंकर सिंह ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसे विजयराघवगढ़ के पास महानदी में फेंक आया था। बाद में उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।
मामले में सुराग लगने के बाद पुलिस संभावित ठिकाने में एसडीआरएफ की मदद से रविवार को दिनभर पत्नी के शव की तलाश करती रही लेकिन उसको सफलता नहीं मिली है। भारी वस्तु की चोट के कारण पत्नी बेहोश होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद युवक रात को अपने एक साथी की मदद से शव को लेकर जाकर महानदी में फेंक आया। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस तरह की जानकारी लगी है और उसके चलते जब तक शव बरामद नहीं हो जाता है, मामले में कुछ कह पाना संभव नहीं है।
रवि शंकर सिंह ने सात अगस्त को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिस समय उसने आत्महत्या की उस समय घर पर कोई नहीं था। दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे। मामले में रंगनाथ नगर पुलिस जांच कर रही थी और उसी दौरान पत्नी के गायब होने की कहानी उसके सामने आई है।
एसडीआरएफ की मदद से पुलिस पत्नी का शव तलाशने में जुट गई है। रविवार को विजयराघवगढ़ के पास महानदी में दिनभर शव की तलाश जारी रही। मृतिका का शव मिलने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा।
महिला के लापता होने की शिकायत उसके पति ने रंगनाथ नगर थाना में दर्ज कराई थी। उसकी तलाश की जा रही थी। पति ने आत्महत्या कर ली और जांच के दौरान उसके द्वारा ही पत्नी की हत्या करने की बात सामने आई है। मामले में अभी शव मिलने तक कुछ कह पाना संभव नहीं है। शव की तलाश संभावित ठिकाने पर कराई जा रही है और उसके बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।
अभिजीत रंजन, पुलिस अधीक्षक