Lok Sabha Election 2024: शहर में चला मतदाता जागरूकता अभियान, इस तरह आयोजित हुआ शिविर
आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार, सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएल फुलपगारे, झाबुआ तहसील अध्यक्ष बीएस कटारा, महिला इकाई की प्रदेश सचिव रेखा भूरिया, जिला अध्यक्ष गोरी कटारा आदि द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 17 Apr 2024 06:06:14 PM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Apr 2024 06:46:02 PM (IST)
HighLights
- मतदाता जागरूकता के गीत पर सामूहिक नृत्य की भी किया गया
- जिला अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गई
नईदुनिया न्यूज-पारा। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की झाबुआ इकाई ने रामा विकासखंड की चूड़ेली ग्राम पंचायत में सरपंच गणपतसिंह ढाकिया के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान का शिविर लगाया।
आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार, सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएल फुलपगारे, झाबुआ तहसील अध्यक्ष बीएस कटारा, महिला इकाई की प्रदेश सचिव रेखा भूरिया, जिला अध्यक्ष गोरी कटारा आदि द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
इस दौरान विशेष रूप से तहसील अध्यक्ष शकुंतला राठौर, अलीराजपुर महिला इकाई की जिला अध्यक्ष पायल बघेल एवं कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल पारा के प्राचार्य गुलाब सिंह डावर उपस्थिति थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान वक्ताओं ने मतदान करने की अपील की। मतदान के अलावा बाल विवाह, नशा मुक्ति, दहेज दापा आदि पर भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में अंत में उपस्थित जनों को मतदान की शपथ दिलाई गई। अंत में मतदाता जागरूकता के गीत पर सामूहिक नृत्य की भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसोरा एवं आभार सरपंच गणपत सिंह ढाकिया ने माना।