Jhabua News: बामनिया (नईदुनिया न्यूज)। नरेला रोड़ स्थित एक निजी विद्यालय पर पालकों द्वारा आरोप लगाया गया है। 52 सीटर स्कूल बस में 80 से 90 बच्चे बैठाए जा रहे हैं जिसकी सूचना स्कूल स्टाफ को लगभग पिछले 20 दिनों से दी जा रही है। एक बार लिखित में सभी पालकों ने हस्ताक्षर कर प्राचार्य को दिया गया, पर फिर भी समस्या का कोई हल नहीं किया गया। इस बड़ी लापरवाही को लेकर करवड और घुघरी से करीब 12 से 15 पालक निजी विद्यालय पर पहुंचे। जहां पर प्राचार्य की अनुपस्थिति में स्कूल के ही मधु परिहार आफिस में बैठे हुए मिले जिनको सभी पालकों ने स्कूल बस में क्षमता से कहीं अधिक बच्चों बैठाने की समस्या से अवगत कराया।
बातचीत का एक पालक द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था जिसको लेकर परिहार भड़क गए और पालकों को मैडम द्वारा अपने आफिस से बाहर जाने की बात कह दी। निजी विद्यालय की स्टाप मैडम मधु और पालकों के बीच बहस इतनी बढ़ गई मैडम द्वारा पुलिस बल बुलाया गया। सभी पालकों पर नामजद एफआईआर करने की बात तक कह दी। मैडम के इस रवैया को देख पालक आक्रोशित हुए और विवाद इतना बढ़ गया कि पेटलावद एसडीओपी सोनू डाबर, टीआई राजू बघेल, एसडीएम अनिल राठौर, तहसीलदार जगदीश वर्मा ने मौके पर आकर पालकों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्या जल्द ही दूर होगी। निजी विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण आंत्रे ने कहा कि हमारे लिए सभी पालक सम्मानीय है। बस की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।
पेटलावद एसडीएम अनिल राठौर को जैसे पता चला, उन्होंने निजी विद्यालयों की सभा आयोजित की, लेकिन इसमें विवादित स्कूल से कोई नहीं पहुंचा। जिस पर फटकार लगाई और क्षमता से अधिक बच्चे लाने पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कहा। पालक हरीश बसेर ने कहा छोटे-छोटे बच्चों को बोनट पर बैठाया जा रहा है जिससे बच्चे भी सुरक्षित नहीं है और इस असुविधा को लेकर स्कूल स्टाफ को कितनी बार अवगत करा दिया था पर वह आज और कल कह कर दिन निकाल रहे हैं।
पालक सोहन भाटी का कहना है अभी कुछ दिनों पहले डेहंडी में यही बस ओवरलोड होने के कारण असंतुलित होकर रिवर्स लेते समय नाली में उतर गई थी, जिसके बाद सभी बच्चों को बस से उतार कर बस को वापस रोड पर लाया गया। जिससे अपने बच्चों के प्रति मन में भय बना रहता है। गोवर्धन गरवाल का करना है स्कूल की एक ही बस को कई रूट पर भेजने से बच्चों को बहुत ज्यादा समय बस के अंदर गुजारना पड़ता है जिससे बच्चे शाम को बहुत ज्यादा थक जाते हैं। पालक जितेंद्र पाटीदार का कहना है समस्या से अवगत कराने पर स्कूल स्टाफ की मधु परिहार ने पालकों के साथ अभद्र व्यवहार किया। और एफआईआर की धमकी दी। यह गलत है। स्कूल के स्टाफ को समस्या का निराकरण करना चाहिए पर वो एसा करते हुए धमकी देते हैं।