Jhabua News: राणापुर के छात्र ने बनाया अनोखा मल्टी बैरल रॉकेट लांचर टैंक
तनवीर ने अपने प्रोजेक्ट मल्टी बैरल रॉकेट लांचर टैंक का प्रदर्शन कलेक्टर मिश्रा के समक्ष किया
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 13 Aug 2021 04:16:02 PM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Aug 2021 04:27:09 PM (IST)
Jhabua News: झाबुआ(नईदुनिया प्रतिनिधि)। राणापुर यूनिक पब्लिक मिडिल स्कूल के छात्र तनवीर अली पिता महमूद अली ने प्रोजेक्ट मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर टैंक बनाया है।कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समक्ष इसका प्रदर्शन किया गया। इसकी विशेषता यह है कि मोबाइल के कमांड से यह चलता है तथा इसमें मोबाइल से गोले दागने की क्षमता है। इसके अतिरिक्त इसमें कैमरे लगे होने के कारण टारगेट को साधने में भी यह सक्षम है। संपूर्ण टैंक ऑटोमेटिक है।
बालक तनवीर अली ने विभिन्न सामग्रियों को एकत्र कर अपने हाथ से इस टैंक को बनाया है। कलेक्टर मिश्रा ने टैंक का प्रदर्शन देखा और वे बालक की प्रतिभा को देखकर अचंभित हुए ।
कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञानेश्वर ओझा को यह प्रोजेक्ट शासन को इंस्पायर अवार्ड हेतु भेजने के निर्देश दिए तथा प्रतिभाशाली बालक तनवीर की मुक्त कंठ से तारीफ तथा शुभकामनाएं व्यक्त की है। बालक तनवीर पिता के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे।