Jhabua News: झाबुआ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग मप्र शासन द्वारा जनपद पंचायत थांदला के माध्यम से सोमवार को थांदला शहर के दशहरा मैदान पर अंचल के 296 जोड़ों का विवाह कराया गया। समारोह में दुल्हन के मेकअप बॉक्स में गर्भ निरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट भी वितरित किए गए। इसे लेकर थांदला के कुछ नागरिकों ने जनसुनवाई में शिकायत की। नागरिकों का कहना है कि कार्यक्रम में कई अनियमितता सामने आई हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए।
Jhabua News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दूल्हा-दुल्हनों को बांटे कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां#mpnews #jhabuanews #Naidunia https://t.co/X3UyRzRDyO pic.twitter.com/31U2ZApKSc
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 1, 2023
नागरिक पवन नाहार, अविनाश गिरि ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। आयोजन में अधिकांश जोड़े भरी गर्मी में दो घंटे से अधिक समय तक धूप में बैठे रहे। वहीं अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर माहौल गरमाया रहा। इधर अधिकारी एक दिन पूर्व रात में आए तूफान को दोष देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत होने वाले सामूहिक विवाह के लिए विभिन्न काम के ठेके दिए गए थे। इनमें वर-वधू माला 70 रुपये, अन्य फूलों की माला 31 रुपये, हवन वेदी 200 रुपये, हवन सामग्री 231 रुपये, पूजा के फूल 40 रुपये, लाइट जनरेटर सहित 26 हजार रुपये, साउंड सिस्टम 34 हजार रुपये, वीडियोग्राफी 1490 प्रति घंटा, फोटोग्राफी 17.90 प्रति कॉपी, 6780 भोजन पैकेट प्रति 38 रुपये, अतिथियों के लिए 200 वीआइपी भोजन पैकेट प्रति 95 रुपये, 100 पानी बॉटल प्रति 10 रुपये, पांच हजार पानी के पाउच प्रति तीन रुपये की दर स्वीकृत की गई। वहीं टेंट व प्रिंटिंग के लिए निविदा आमंत्रित ही नहीं की गई।
नाहार ने बताया कि ठेकेदारों ने पुष्प माला, हवन सामग्री, पानी व भोजन पैकेट आदि में घटिया व कम माल सप्लाई किया। इसकी शिकायत विवाह स्थल पर ही वर-वधू पक्षों के साथ पत्रकारों ने सीईओ व एसडीएम से की तो उन्होंने कहा गुणवत्ता व आपूर्ति के हिसाब से पैसे काट कर उन्हें भुगतान किया जाएगा, लेकिन जिम्मेदारी से बचते रहे। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल युवाओं को कंडोम के पैकेट व गर्भरोधक गोलियां भी दी गई। सामूहिक विवाह में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है।
इस संबंध में सीएसएमओ डॉ. जीएस ठाकुर का कहना है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नई पहल योजना के तहत कंडोम व गर्भरोधक गोलियां देने की योजना है। इसी के तहत थांदला के कार्यक्रम में इसका वितरण किया गया।