नईदुनिया प्रतिनिधि, झाबुआ(Jhabau News)। झाबुआ जिले की कन्या शिक्षा परिसर मोरझिरी पदस्थ एक छात्रावास अधीक्षिका द्वारा छात्रावास की एक बालिका के साथ मारपीट करने का वीडियो रविवार देर शाम को वायरल हुआ। वीडियो की पुष्टि होने के बाद कन्या शिक्षा परिसर अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया। वीडियो में अधीक्षिका द्वारा बालिका के साथ मारपीट कर आपत्तिजनक शब्द बोले जा रहे हैं।
रविवार देर शाम जैसे ही बालिका के साथ मारपीट करने वाला वीडियो वायरल हुआ। वीडियो की पुष्टि करने में समय लग गया। क्योंकि अधीक्षिका की पहचान नहीं हो पा रही थी। रात में जैसे ही वीडियो की पुष्टि कन्या शिक्षा परिसर मोरझिरी के रूप में हुई। वैसे ही प्रशासनीयक अधिकारियों में हल-चल पैदा हो गई।
वीडियो वायरल होते ही कन्या शिक्षा परिसर थांदला के प्राचार्य राजेन्द्र मोरिया से वीडियो व घटना के संबंध में जांच करवाई गई। जांच में प्रथम दृष्टया मामला सत्य पाया गया। संस्था प्राचार्य राजेन्द्र मोरिया ने उक्त मामले की गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट सहायक आयुक्त नीशा मेहरा को सौंपी।
जांच के बाद सहायक आयुक्त निशा मेहरा ने कलेक्टर नेहा मीना के आदेश पर छात्रावास अधीक्षिका मोनिका हटिला को निलंबित कर दिया। अधीक्षिका हटिला को मोरझिरी से हटाकर निलंबन अवधि में उन्हें रानापुर विकास खंड नियत किया गया है।
झाबुआ जिले के कई छात्रावासों में घटनाएं घट चुकी है। करीब एक वर्ष पूर्व झाबुआ में पदस्थ एक डिप्टी कलेक्टर पर छात्रावास निरीक्षण के दौरान छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए गए थे। चार वर्ष पूर्व कुछ छात्रावास की बालिकाओं द्वारा नशा करने का वीडियो भी वायरल हुआ था।
वीडियो वायरल होते ही मामले को गंभीरता से लिया गया है। हॉस्टल अधीक्षिका मोनिका हटिला को निलंबित कर दिया गया है। मामलें की जांच करवाई जा रही है। ऐसी घटना आगे ना हो इसको लेकर अधीक्षकों को निर्देश दिए गए है।- निशा मेहरा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ