जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन में एक युवक स्टेशन के पोर्च पर चढ़ गया। यह देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इधर आरपीएफ व जीआरपी के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ी लगाकर किसी तरह नीचे उतारकर जीआरपी के हवाले किया।
इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि मानसिक रूप से असंतुलित युवक सोमवार की शाम स्टेशन पहुंचा और प्लेटफार्म क्रमांक एक के बाहर रखे इंजन के सामने पोर्च पर चढ़ गया। इस दौरान लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया मगर उसने किसी की न सुनी। तभी फायर ब्रिगेड को बुलवाकर उसे नीचे उतारा गया।
सट्टा खिलवाते पांच आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा
एसटीएफ जबलपुर ने क्रिकेट मैच पर आनलाइनसट्टा खिलाते पांच लोगों को पकड़ा । ये आरोपित मास्टर आइडी के जरिए ग्राहकों को क्लाइंट आइडी बेचकर सट्टा खिलवा रहे थे। एसटीएफ के मुताबिक सट्टा खिलाने वालों ने करीब 100 आइडी बनाकर ग्राहकों को बेची गई थी। आरोपितों ने आईडी खरीदने वालों से अपने बैंक खाते में रुपए भी मंगवाए। इसके बदले उतने ही पाइंट्स का बैलेंस ग्राहक की आइडी में डाल दिया। खेलों में हार-जीत का दाव लगाकर पाइंट्स अर्जित करते और फिर ग्राहक इन जीते हुए पांइंट्स के बदले आरोपितों से अपने खाते में पैसे डलवाते थे।
इसका मुख्य आरोपित संजय खत्री है, जो अपने घर से ही सट्टा लिखवा रहा था। संजय पूर्व में भी सट्टा खिलवाते हुए पकड़ा जा चुका है। इसके द्वार हर दिन करीब 25 हजार तक सट्टा खिलाया जा रहा था। एसटीएफ ने इस मामले में आरोपित संजय खत्री के अलावा आरोपित मोहित दरयानी, पिता अशोक दरयानी , साहिल रोहेडा पिता विरभान रोहेडा , प्रदुम श्यामनानी पिता राजकुमार श्यामनानी और राहुल रच्छानी पिता हरीश रच्छानी को पकड़ा है। इसके पास से 5 लैपटाप, 12 मोबाइल और 1 लाख 39 सौ रुपये बरामद किए गए।