जबलपुर (नईदुनिया रिपोर्टर)। जायंट्स ग्रुप ऑफ जबलपुर सहेली व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, शुभंकर अपार्टमेंट सोसायटी के द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें निशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इसके साथ ही वृहद रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक विनय सक्सेना उपस्थित हुए। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जितेंद्र जामदार , डॉ राजीव सक्सेना ,डॉ अजय सेठ ,डॉ पवन स्थापक , डॉ संजय मिश्रा, डॉ राकेश पाठक, डॉ संजय वरखडे ,डॉ शब्बीर हुसैन, डॉ मल्होत्रा, डॉ कावेरी शाह पटेल, डॉ पूजा आदि उपस्थित रहे।
शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया: मातृशक्ति ने भी इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तस्लीम शब्बीर हुसैन एवं आयुषी बाला बहल ने भी रक्तदान किया। इन्होंने अपना अच्छा अनुभव साझा किया कि महिलाएं भी रक्तदान देती हैं, तो किसी प्रकार की कोई भी कमजोरी या परेशानी नहीं आती है। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक तंखा द्वारा स्वयं रक्तदान किया गया। इस अवसर पर विधायक विनय सक्सेना ने उपस्थित जनमानस को आश्वासन दिया कि उनके रहते उनके कार्यकाल में जो भी समस्या है उसके निवारण के लिए सदा तत्पर रहते हैं और रहते रहेंगे। क्षेत्र के पूर्व पार्षद महोदय अमरीश मिश्रा एवं वरिष्ठ कर्मठ कार्यकर्ता राजीव तिवारी, जगत बहादुर सिंह अन्नू भी उपस्थित रहे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ एवं पूर्व प्रांतीय सचिव डॉ राकेश पाठक ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे में बताया कि आइएमए चिकित्सा सेवाएं देने के साथ ही सामाजिक कार्य में भी आगे हैं। शुभंकर सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य नंदलाल वर्मा, सुनील यादव, राजू पटेल, ममता पटेल तथा श्याम मोटवानी आदि का योगदान रहा।