Leap Year Day 2024: नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। वैसे तो सभी अपने जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ पर खुशी मनाते है, लेकिन जब बात आती है लीप ईयर-डे में जन्में और विवाहित व्यक्ति की तो यह अवसर उनके लिए विशेष हो जाता है।क्योंकि चार वर्ष में एक बार इनका जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ सेलिब्रेट करने की पारी आती है। आज फिर से लीप ईयर की वह विशेष 29 फरवरी है, जो दिन तीन वर्ष के बाद आता है। इस अवसर पर जिनका जन्मदिन है वे चाहते हैं कि यह दिन उनके लिए यादगार रहे।
जिनकी लीप ईयर डे में वैवाहिक वर्षगांठ है, वे भी इस विशेष पल को दोबारा अनुभव करना चाहते हैं। यहीं सोचते हुए एक दंपती ने चार वर्ष में आने वाली अपनी वर्षगांठ पर पुन: सात फेरे लेने की तैयारी कर ली है। जिनका जन्मदिन है वे तीन साल बाद हैप्पी बर्थ डे टू यू की गूंज अपने कानों में दोबारा पड़ने की बात सोचकर रोमांचित है। इनकी उम्मीदों को स्वजन भी पूरा करने के लिए जुटे हुए हैं। इनके दिन को विशेष बनाने के लिए सरप्राइज पार्टी प्लान कर रहे हैं। सुंदर उपहार से दिल जीत लेना चाहते है। ताकि यह चार वर्ष में एक बार आने वाल यह पल उनके जीवन में स्मरणीय रहे। उन्हें विशेष दिन में विशेष होने की अनुभूति हो।
शहर में रहने वाले सिविल इंजीनियर मुकेश सोनी और डांस अकादमी का संचालन करने वाली उनकी पत्नी अंजू सोनी का विवाह 29 फरवरी को हुआ था। दंपति के विवाह के 32 वर्ष पूरे हो चुके है। लेकिन उन्हें अपनी वैवाहिक वर्षगांठ मनाने का सात बार ही अवसर मिला है। दंपति की गुरुवार को आठवीं वर्षगांठ है। लीप इयर की 29 फरवरी विवाह की तिथि होने के कारण वे चार वर्ष में एक बार आने वाली अपनी वैवाहिक वर्षगांठ धूमधाम से मनाते है। प्रत्येक चार वर्ष में पुन: रीति-रिवाज के साथ विवाह के बंधन में बंधते है।
बुधवार को वधु की मेहंदी रस्म हुई। गुरुवार को दंपति का गायत्री शक्ति पीठ में वैदिक रीति से वैवाहिक अनुष्ठान होगा। दोनों दूल्हा-दुल्हन की तरह सज-धज कर सात फेरे लेंगे। इस वैवाहिक कार्यक्रम में दोनों पक्षों की ओर स्वजन और निकट मित्र शामिल होंगे। विवाह की प्रत्येक रस्म स्वजनों की उपस्थिति में निभाई जायेगी। अंजू बताती है कि लीप इयर शुरू होते है अलग एक्साइटमेंट आ जाता है। वर्ष प्रारंभ होते ही लोगों के फोन आना शुरू हो जाते है। वे पहले से विवाह की तारीख बताने लगते है। बधाई देते है। विवाह की पूरी प्रक्रिया एक बार फिर होगी। ये सब सोचकर अच्छा लगता है। और अब तक यह दिन आ गया है तो बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
ग्वारीघाट निवासी इंजीनियर आकाश तिवारी एक प्राइवेट बैंक में सेल्स मैनेजर है। अपनी 40 वर्ष की आयु में आकाश के लिए 10वां अवसर है जब उनका जन्मदिन सही तिथि में मनेगा। आकाश बताते है कि लीप इयर की 29 फरवरी को जन्म होने के कारण उनके जन्मदिन को लेकर सब असमंजस में रहते है। जब सामान्य वर्ष होते है तो कोई एक दिन पहले ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे देता है, तो कोई एक दिन बाद जन्मदिन की बधाई देता है। तीन साल बाद उन्हें गुरुवार को फिर से हैप्पी बर्थ डे टू ये सही तिथि में सुनने को मिलेगा। सही तिथि पर प्रत्येक बार स्वजन कोई सरप्राइज देते हैं। इस बार भी निश्चित रूप से घर में कोई सरप्राइज होगा। मित्रों को भी जन्मदिन की सही तिथि खूब याद रहती है। दोस्तों का साथ होता है तो पार्टी धमाकेदार होती ही है। दोस्त हर बार कुछ नया करते है, चौंकाते है। मैं भी तैयार हूं। इस पल को जी लेना चाहता हूं। स्वजन और मित्रों के साथ बैठकर खाना और मस्ती, इससे बेहतरीन क्वालिटी टाइम स्पेंड और कुछ नहीं होता। अगर ये हो तो सब कुछ स्मरणीय बन ही जाता है।
गन कैरेज फैक्ट्री-जीसीएफ के सेवानिवृत्त अधिकारी विजय श्रीवास्तव और उनकी पत्नी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर रश्मि श्रीवास्तव का विवाह 19 फरवरी, 1992 को हुआ था। लीप इयर डे में विवाह के कारण गुरुवार को दंपति की आठवीं वैवाहिक वर्षगांठ है। चार वर्ष में एक बार आने वाली उनकी वैवाहिक वर्षगांठ को लेकर स्वजन प्रत्येक बार विशेष आयोजन करते है। इसलिए दंपति भी लंबी प्रतीक्षा के बाद आने वाली अपनी वर्षगांठ को लेकर उत्साहित रहते है। इस बार विनीता और सुरेंद्र झारिया ने भैया-भाभी के वैवाहिक वर्षगांठ के विशेष अवसर को स्मरणीय बनाने की तैयारी की है। स्वजनों ने मिलकर विजय और रश्मि के लिए विशेष पार्टी रखी है। यह पार्टी रोमांटिक गानें गूंजेंगे। आयोजन की शाम सुमधुर गजलों से सजेगी। इस आयोजन में दंपति के वृद्ध स्वजन व मित्रजन शामिल होंगे। वर्षगांठ के अवसर पर वर-वधू बनकर दंपति माला बदल करेंगे। वृद्ध व गुरूजनों का आशीर्वाद लेंगे। मां-पिता के विवाह वर्षगांठ को विशेष बनाने के लिए उनके बच्चे भी सरप्राइज प्लान कर रहे है।
करमेता निवासी अंकिता रैकवार का जन्म लीप इयर की 29 फरवरी को हुआ था। अंकिता मानती है कि उनका जन्मदिवस विशेष है। अंकिता का कहना है कि प्रतीक्षा में ही मजा है। सभी के लिए प्रतिवर्ष जन्मदिन आता है। लेकिन उनका चार वर्ष में एक बार आता है। इस प्रतीक्षा में जन्मदिन का मजा भी कई गुना बढ़ जाता है। आज के दिन की बात ही कुछ और है। मैं खुश हूं कि आज स्वजन से कुछ उपहार मिलेगा। मैं अपने स्वजन के साथ आउटिंग पर जाउंगी। मेरी सहेलियां आज के दिन मुझ़े जरूर याद करती है। जिन सहेलियों से दो-तीन वर्ष से बात नहीं हुई, जन्मदिन पर वे शुभकामनाएं देने के लिए अवश्यक फोन करती है, इस बहाने उनसे बात हो जाती है। उनके हालचाल मिल जाते है। कई नई खुशखबरियां भी सुनने मिलती है। इससे जन्मदिन का उत्साह और बढ़ जाता है।