Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर में कई अनोखे प्रयोग किए जा रहे है। फ्लाईओवर के ऊपर जहां वाहन रफ्तार से दौड़ेंगे वहीं इसके नीचे खिलाड़ी खेलेंगे। उनके लिए बेडमिंटन और बास्केटबाल का कोर्ट बनाया जा रहा है। फ्लाईओवर के निचले खाली पड़े हिस्से का उपयोग खिलाड़ियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने फ्लाईओवर का निरीक्षण के दौरान दिल्ली से आर्किटेक्ट को बुलाकर इस संबंध में ड्राइंग बनाने के निर्देश दिए हैं।
मदन महल फ्लाईओवर निर्माण कर रही एजेंसी एनसीसी के सुपरवाइजर हरी राजू ने बताया कि फ्लाईओवर के पिलर नंबर 75 और 76 के नीचे खाली जगह को खेल सुविधा में उपयोग किया जा रहा है। यह जगह मदन महल थाने के पास है। जहां पर आवागमन भी कम है ऐसे में खाली हिस्से को बास्केटबाल कोर्ट और बेंडमिंटन कोर्ट में तैयार किया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से यह कोर्ट सुसजज्जित होगा जहां पर पेशेवर खिलाड़ी और नए युवा खिलाड़ी खेल का अभ्यास कर पाएंगे। इसके अलावा कुछ हिस्से को गार्डन के रूप में तैयार किया जा रहा है ताकि बड़े बुजुर्ग यहां पर आकर आराम कर सके। व्यायाम के लिए भी व्यवस्था लोक निर्माण विभाग की तरफ से की जा रही है।
फ्लाईओवर में अंधेरा न रहे इसके लिए आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। अभी कई जगह फ्लाईओवर के निचले हिस्से का उपयोग अवैध वाहनों की पार्किग और ठेले सब्जी वालों ने कब्जे कर लिया है। कई जगह आसामाजिक तत्वों ने डेरा डालकर नशा खोरी के लिए जगह का इस्तेमाल कर रहे हैं।