Jabalpur City News: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ऐतिहासिक महत्व से जुड़े तिलवारा घाट स्थित त्रिपुरी उद्यान को नए सिरे से संवारा जा रहा है। नगर निगम का दावा है कि महात्मा गांधी की यादों से जुड़े इस उद्यान का सौंदर्यीकरण प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण होगा। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने उद्यान में कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
निगमायुक्त ने उद्यान की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए संबंधित ठेकेदार व उद्यान अधिकारी को त्रिपुरी स्मारक के समीप स्थित उद्यान को प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उद्यान विकसित करने के लिए संबंधित अधिकारी निर्धारित कार्य योजना के अनुरूप कार्य करें।
हरियाली पर जोर
ऐतिहासिक महत्व से जुड़े त्रिपुरी उद्यान का प्राकृतिक सौंदर्य निखारने निगमायुक्त ने सिविल कार्य के बजाय हरियाली से संबंधित कार्य कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यहां अधिक से अधिक पौधारोपण कराएं और तय समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण कराए जाएं ताकि उद्यान के सौंदर्यीकरण के बाद इसका लाभ स्थानीय निवासी और दूसरे क्षेत्रों और शहरों से आने वाले नागरिकगण उठा सकें। निरीक्षण के अवसर पर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने कहा है कि उद्यान को लैंडस्कीपिंग के साथ इस तरह से विकसित किया जाए जिससे कि स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों को इस स्थल पर शैक्षणिक भ्रमण के लिए लाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पिकनिक स्पाट बेहतर ढंग से तैयार कराएं। इस अवसर पर सहायक आयुक्त अंकिता जैन ठेकेदार आदि उपस्थित थे।
बापू की यादें जुड़ी
विदित हो कि तिलवारा घाट स्थित त्रिपुरी स्मारक बापू की स्मृति में बनवाया गया था। पार्क से कुछ दूर पर स्थित तिलवारा घाट में बापू की अस्थियां विसर्जित की गई थी। उनकी याद में यहां स्मारक व पार्क बनाया गया था। जो समय के साथ अनदेखी का शिकार होता चला गया। यहां तत्वों का जमावड़ा लगे लगा था।