Today In Jabalpur: भेड़ाघाट में गोद भराई एवं सुहागलें आज
हमारी आपको सलाह है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Sun, 21 Feb 2021 05:02:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Feb 2021 05:02:37 AM (IST)
नर्मदा, बैनगंगा, सरस्वती घाट के संगम भेड़ाघाट में चल रहे माघ मास कल्प वास के दौरान रविवार को सुबह 9 से 2 बजे तक सुहागलें एवं गोद भराई का कार्यक्रम हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में आयोजित है। जिन माता बहनों की शादी के बाद गोद नहीं भरपाई है या बच्चे नहीं हो पाए हैं उन्हें किन्नर संतों द्वारा आशीर्वाद दिया जाएगा। कार्यकम में ज्ञानेश्वरी दीदी का आशीर्वचन मैत्री दीदी, हीरा दीदी, बबली तिवारी, केट शर्मा, कशिश चौहान, काजल दीदी सहित रेखा चुडासमा मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगी। उपस्थिति की अपील सुधीर अग्रवाल, शिव शंकर पटेल, मनमोहन दुबे ने की है।
खटीक सोनकर समाज का समागम आज : संपूर्ण खटीक सोनकर समाज के तत्वावधान में मां नर्मदा के ग्वारीघाट उमा घाट पर 12वां समागम रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित है। मां नर्मदा खटीक सोनकर समाज के अनुसार सफाई, महाआरती और अभिषेक किया जाएगा। समिति के अनुसार समाज की नारी शक्ति संगठन के द्वारा हल्दी कुमकुम एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। सभी नर्मदा भक्तों एवं खटीक सोनकर समाज के माताओं, बहनों, बुजुर्गों से उपस्थिति की अपील की गई है।
सामूहिक भक्तामर स्त्रोत पाठ आज : दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, जबलपुर मेन के सदस्यों द्वारा सामूहिक भक्तामर स्त्रोत पाठ रविवार को रात 9 बजे श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर शिवनगर में आयोजित है।