
Jabalpur News : अतुल शुक्ला, नई दुनिया, जबलपुर। अभी तक जनरल टिकट लेने के लिए यात्रियों को या तो टिकट काउंटर की लंबी कतार पर खड़ा होना पड़ता है या फिर एप के माध्यम से संबंधित स्टेशन की 300 मीटर की परिधि पर खड़े होकर टिकट लेनी होती हैं। लेकिन अब यात्रियों को जनरल टिकट जहां खड़े हैं वहीं आसानी से मिलेगी, रेलवे के कर्मचारी टिकट खुद लेकर आएंगे।
दरअसल रेलवे अब एक नया प्रयोग कर रहा है जिसके तहत आप जहां खड़े होंगे या फिर आप को जहां पर भी टिकट की जरूरत होगी, रेल कर्मचारी आपके पास आकर जनरल टिकट देंगे, इसके बदलने में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया जाएगा। इसके लिए जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग को मोबाइल टिकट मशीन दी गई हैं, जिनमें रेल कर्मचारी अपना पासवार्ड डालने के बाद आप को संबंधित स्टेशन से गंतव्य तक की टिकट निकाल कर देंगे। मतलब यदि आप मेले या फिर किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में हैं तो वहां पर भी रेलवे के कर्मचारी टिकट देने के लिए तैनात किए जाएंगे।
स्लीपर और एसी कोच की आरक्षित टिकट को यात्री को आनलाइन या फिर आरक्षण केंद्र से मिल जाती है, लेकिन जनरल टिकट लेने में अक्सर दिक्कत आती है। कई बार प्लेटफार्म पर ट्रेन खड़ी रहने के दौरान काउंटर पर भीड़ होने की वजह से कई यात्री बिना टिकट ही ट्रेन में सवार हो जाते हैं। इन परेशानी को देखते हुए रेलवे ने जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों की सुविधा को और विस्तार करने के लिए यह प्रयोग किया है। इस प्रयोग के जरिए यात्री को जनरल टिकट लेने के लिए प्लेटफार्म पर जल्दी आना नहीं होगा, वह मेले के दौरान ही रेल कर्मचारी से स्टाल में जाकर जनरल टिकट ले सकता है।
जबलपुर रेल मंडल जनरल टिकट की सुविधा का और विस्तारित करने जा रहा है। इसके लिए यात्री को जनरल टिकट लेने के लिए काउंटर पर आने या फिर स्टेशन के 300 मीटर की परिधि में रहने की जरूरत नहीं है। रेल स्टाफ से यात्री स्टेशन से दूर रहने पर भी टिकट ले सकता है। इस सुविधा को हम प्रयोग के तौर पर चैत नवरात्र में उपयोग करने जा रहे हैं।
विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल