Jabalpur weather : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मानसून की विदाई निकट है। ऐसे में मानसून की चाल भी बदल गई है। शहर में पिछले तीन दिनों से खंड-खंड कर बारिश हो रही है। उसमें भी कहीं रिमझिम फुहारें तो कभी तेज बौछारें तरबतर कर रही हैं। फिर भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वर्तमान में दो मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैंं। इसके असर से 23 और 24 सितंबर को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में एक बार फिर झमाझम बारिश की संभावना है। जिस तरह मानसून ने आमद थी उसी तरह विदा भी होगा।
शुक्रवार को सुबह से मौसम का असर मिलाजुला रहा। धूप के साथ बादल भी आते-जाते रहे। दोपहर और फिर शाम को खंड-खंड हल्की बारिश भी हुई। कांचघर, रांझी तरफ रिमझिम फुहारें पड़ी तो इंदिरा मार्केट तरफ तेज बौछारें। वहीं तीन पत्ती, शास्त्री ब्रिज, अधारताल तरफ बूंदाबांदी हुई। वहीं गौरीघाट तरफ कुछ पल के लिए हल्की बारिश भी हुई। इस तरह खंड खंड बारिश होने से मौसम विभाग के रिकार्ड में भी ये दर्ज नहीं हो पा रहा कितनी बारिश हुई। सुबह से शाम तक मौसम विभाग के रिकार्ड में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनसुार वर्तमान में दो मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैं। बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम के असर से आगामी 48 घंटे के दौरान जबलपुर में एक बार फिर झमाझम बारिश की संभावना है। फिलहाल मानसून सीजन में औसत से ज्यादा 54.1 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं गत वर्ष आज के दिन तक 52.4 इंच बारिश हो चुकी थी। इस लिहाज से गत वर्ष के मुकाबले दो इंच ज्यादा बारिश दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों से दो से तीन इंच तक बारिश संभावित है।
धूप, बादल के फेर में वातावरण में उमस भरी गर्मी का असर बरकरार है। शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही रहा। हालांकि रात में जरूर उत्तर पश्चिमी हवा से गुलाबी ठंडक महसूस होने लगी है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा।